पोस्टमार्टम तो करना होगा कप्तान साहब, सीरीज गंवा दी फिर भी चिल मूड में हैं रोहित, कही यह बड़ी बात
शुभम मिश्रा।Rohit Sharma IND vs NZ: 12 साल बाद भारत अपने ही घर में टेस्ट सीरीज हार गया। लगातार 18 सीरीज जीतने का रिकॉर्ड मिट्टी में मिल गया। न्यूजीलैंड ने 69 साल का इतिहास पलटते हुए पहली बार भारत को घर में घुसकर रौंद डाला। यह सब हमारे और आपके लिए दिल तोड़ देने वाली बात जरूर है, लेकिन भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा चिल मूड में हैं। हार से पूरे देश और वर्ल्ड क्रिकेट में हाहाकार मच गया है और कैप्टन साहब कह रहे हैं कि मैं ओवर रिएक्ट नहीं करूंगा। रोहित का कहना है कि वह हर एक पारी को लेकर अब खिलाड़ियों से बात नहीं करने जाएंगे। कैप्टन रोहित की आंखों पर पानी मारने की जरूरत है। जनाब अपनी आंखें खोलिए और इस हार पर रिएक्ट कीजिए। 12 साल बाद कोई टीम आपके घर में आकर आपको मात देकर चली जाती है और अब कह रहे हैं कि मैं माहौल को शांत रखना चाहता हूं। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल खेलने की राह मुश्किल हो गई है, पर हमारे कैप्टन साहब ज्यादा चिंता नहीं करना चाहते हैं।
हार पर क्या बोले रोहित?
रोहित शर्मा ने हार के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "मैं इस हार पर ओवर रिएक्ट नहीं करूंगा। आपको कुछ खिलाड़ियों से बात करनी होगी। एक कॉर्नर में बैठकर हर खिलाड़ी की पारी पर बातचीत करने की जरूरत नहीं है। मैसेज साफ है। मैं उन्हें शांत रखना चाहता हूं और यह हमारी जिम्मेदारी है। हमने पिछले 12 साल कमाल का प्रदर्शन किया। मुझे नहीं लगता है कि कोई भी ऐसी चीज है, जिसको लेकर अलग से बात करने की जरूरत है। हम इसको लेकर बात करेंगे कि क्या हमने अच्छा नहीं किया और कहां सुधार कर सकते हैं, लेकिन मैं अब कोई मेडिकल किट नहीं ओपन करूंगा और चीजों को अलग तरीके से करने की कोशिश नहीं करूंगा।"
ONLY 3 TEAMS WON A TEST SERIES IN INDIA IN THE LAST 295 MONTHS:
Australia - 2004.
England - 2012.
New Zealand - 2024*. pic.twitter.com/zlUMYBtXqp
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) October 26, 2024
पोस्टमार्टम करना होगा कप्तान साहब!
भारतीय कप्तान ने आगे कहा, "हमने लगातार 18 सीरीज जीती। हमने इस सीरीज में जरूरत के हिसाब से अच्छी बल्लेबाजी नहीं की। ऐसी चीजें होती रहती हैं। मैं इन दो खराब टेस्ट मैचों पर ज्यादा जोर नहीं देना चाहता हूं। दो या तीन इनिंग्स खराब होती रहती हैं। हम बल्ले से इस सीरीज में जो करना चाहते थे वो नहीं कर सके। मैं इसको लेकर ज्यादा पोस्टमार्टम नहीं करना चाहता हूं।" सुना आपने कप्तान रोहित का क्या कहना है। हिटमैन इन दो करारी हार का पोस्टमार्टम नहीं करना चाहते हैं। बेंगलुरु और फिर पुणे में बल्लेबाजी क्रम के यह हाल हो गए, लेकिन कैप्टन साहब पोस्टमार्टम नहीं करेंगे। गेंदबाज पार्टनरशिप को तोड़ने में असफल हो रहे थे, पर कैप्टन ओवर रिएक्ट नहीं करना चाहते हैं।
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर क्या होगा?
न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज गंवा दी है और अब अगला दौरा ऑस्ट्रेलिया का है। कमियों पर काम करने की जगह कप्तान रोहित इन पर पर्दा डालने की कोशिश कर रहे हैं। विराट कोहली की खराब फॉर्म, केएल राहुल का फ्लॉप शो, खुद के बल्ले से नहीं निकलते रन। यह सब भारतीय कप्तान के लिए बातचीत करने वाली बात नहीं है। रोहित को समझना होगा कि यह आंखें खोलने का समय है, अगर अभी इन गलतियों पर गौर करके काम नहीं किया गया, तो ऑस्ट्रेलिया में रोहित की पलटन को लेने के देने पड़ सकते हैं।