व्हाइट वॉश के बाद रोहित शर्मा का बड़ा ऐलान, ऑस्ट्रेलिया टेस्ट से होने वाले हैं बाहर!
Rohit Sharma: भारतीय टीम को घरेलू सरजमीं पर न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली गई 3 मैच की टेस्ट सीरीज में 3-0 से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। इस सीरीज में न्यूजीलैंड ने शानदार खेल दिखाया और कई रिकॉर्ड्स तोड़ दिए। मैच के बाद कप्तान रोहित शर्मा भी हार पर चर्चा करते हुए दिखे। हार के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली 5 मैच की टेस्ट सीरीज पर चर्चा की। लेकिन इस दौरान उन्होंने बड़ा खुलासा किया। रोहित, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले पहले मैच से बाहर होने वाले हैं।
रोहित शर्मा का बड़ा बयान
रोहित शर्मा न्यूजीलैंड से हार के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली सीरीज पर चर्चा करते हुए नजर आए। हालांकि इस दौरान उन्होंने अपने फैंस के लिए बुरी खबर दे दी। रोहित ने कहा कि वह पर्थ में होने वाले पहले टेस्ट मैच में खेलने के बार में अभी निश्चित नहीं हैं। अब हिटमैन के इस बयान से लगभग साफ हो गया कि वह पर्थ में होने वाले टेस्ट मैच से लगभग बाहर ही हैं। दरअसल रोहित शर्मा और उनकी पत्नी ऋतिका के घर नन्हा मेहमान आने वाला है। रितिका सजदेह अपने दूसरे बच्चे के जन्म की उम्मीद कर रही हैं। रोहित के बाहर होने के बाद टीम इंडिया में कई बड़े बदलाव होंगे। उनकी गैरमौजूदगी में शुभमन गिल सलामी बल्लेबाज की भूमिका निभाते हुए नजर आ सकते हैं, जबकि केएल राहुल को मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज के तौर पर प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है।
Rohit Sharma said, "we didn't play our best cricket in these conditions". pic.twitter.com/ile9aJzsmj
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) November 3, 2024
22 नवंबर से आगाज
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी इस बार ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में खेला जाएगा। पहला मैच 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाएगा। दूसरा मैच 6 से 10 दिसंबर के बीच खेला जाएगा। तीसरा मुकाबला 14 से 18 दिसंबर, चौथा मैच 3 से 7 जनवरी के बीच खेला जाना है। जबकि आखिरी मुकाबला 3 से 7 जनवरी के बीच खेला जाएगा। दोनों देशों के लिए ये सीरीज काफी अहम है, क्योंकि विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में पहुंचने के लिए भारतीय टीम को कम से कम 4 मैच जीतने जरूरी हैं। वहीं ऑस्ट्रेलिया को भी ये सीरीज जीतनी जरूरी है।
ये भी पढ़ें:- IND vs NZ: ऋषभ पंत के विकेट पर उठा सवाल, क्या थर्ड अंपायर ने कर दी जल्दबाजी?