रोहित और विराट को ही इस दिग्गज ने कर दिया अपनी ड्रीम टीम से बाहर, टॉप-3 में महज एक भारतीय
Yuvraj Singh Dream Team: भारत और बांग्लादेश के बीच होने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज में रोहित शर्मा और विराट कोहली भी खेलते हुए दिखाई देने वाले हैं। जिसको लेकर दोनों जमकर प्रैक्टिस कर रहे हैं। फैंस को इस सीरीज में इन दोनों सीनियर खिलाड़ियों से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी। वहीं इस सीरीज से पहले भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर ने अपनी ड्रीम टीम के टॉप-3 खिलाड़ियों का जिक्र किया है। जिसमें से पूर्व दिग्गज ने रोहित और विराट को ही बाहर कर दिया है। जिस पर फैंस ने हैरानी जताई है।
युवराज सिंह की टीम में नहीं रोहित-विराट
हाल ही में स्पोर्ट्सकीडा पर युवराज सिंह से एक इंटरव्यू के दौरान उनकी ड्रीम टीम के बारे में पूछा गया। जिसपर युवराज सिंह ने अपनी ड्रीम टीम के टॉप-3 खिलाड़ियों के नाम बताए थे। युवराज ने वेस्टइंडीज के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल, साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान और मिस्टर 360 डिग्री के नाम से मशहूर एबी डिविलियर्स और टीम इंडिया के धाकड़ तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को शामिल किया है।
Question: Who are the first three names he would pick for his playing XI?
Yuvraj Singh Answered: “Chris Gayle, AB de Villiers, and Jasprit Bumrah.”
(Sportskeeda) pic.twitter.com/fN4pxjD1CC
— Vipin Tiwari (@Vipintiwari952) September 15, 2024
ये भी पढ़ें:- फिर एक्शन में नजर आएंगे गेल, रैना, पठान और भज्जी जैसे दिग्गज, जानें कब से खेला जाएगा मैच
बता दें, युवराज सिंह ने अपनी ड्रीम टीम में पूर्व कप्तान एमएस धोनी को भी नहीं शामिल किया है। युवराज सिंह साल 2011 वनडे विश्व कप विजेता टीम का हिस्सा थे और तब एमएस धोनी भारतीय टीम का हिस्सा थे, लेकिन युवी ने अपनी टीम में धोनी को जगह नहीं दी है।
Yuvraj Singh in the Semi Finals against Australia. 🥶 pic.twitter.com/NXHNxVnvKw
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) July 12, 2024
मौजूदा टीम इंडिया के खिलाड़ियों में से युवराज सिंह ने टॉप-3 में सिर्फ जसप्रीत बुमराह को ही शामिल किया है। युवराज सिंह भी बुमराह की गेंदबाजी के फैन हैं। टी20 विश्व कप 2024 में बुमराह ने कमाल की गेंदबाजी का नजारा पेश किया था। टीम इंडिया को ट्रॉफी जिताने में बुमराह ने अहम भूमिका निभाई थी। कई मैचों को बुमरहा ने अपनी खतरनाक गेंदबाजी से पलट दिया था। इस टूर्नामेंट में बुमराह ने 8 मैचों में 15 विकेट चटकाए थे। उनके इस शानदार प्रदर्शन की बदौलत जसप्रीत बुमराह को प्लेयर ऑफ टूर्नामेंट भी चुना गया था।
ये भी पढ़ें:- IND vs BAN: अश्विन के निशाने पर 3 बड़े रिकॉर्ड, 2 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को पछाड़ने का मौका