whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.

RR vs GT: गुजरात टाइटंस ने रोका राजस्थान का विजयी रथ, ये खिलाड़ी रहे जीत के हीरो

IPL 2024 के 24वें मुकाबले में बुधवार को राजस्थान रॉयल्स का सामना गुजरात टाइटंस से हुआ। इस मैच में GT ने RR को 3 विकेट से हराया।
11:49 PM Apr 10, 2024 IST | News24 हिंदी
rr vs gt  गुजरात टाइटंस ने रोका राजस्थान का विजयी रथ  ये खिलाड़ी रहे जीत के हीरो
गुजरात टाइटंस ने जीता मुकाबला।

RR vs GT: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) के 24वें मुकाबले में बुधवार को राजस्थान रॉयल्स का सामना गुजरात टाइटंस से हुआ। जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गए इस मैच में गुजरात टाइटंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए RR ने 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 196 रन बनाए। संजू सैमसन (68*) और रियान पराग (76) ने अर्धशतक लगाया। जवाब में गुजरात टाइटंस ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 199 रन बनाए और 3 विकेट से मुकाबले को जीत लिया।

राजस्थान रॉयल्स की पहली हार

इस जीत के साथ ही गुजरात हार की हैट्रिक से बच गई। GT ने मौजूदा सीजन में अब तक 6 मैच खेले हैं और 3 में जीत दर्ज की है। दूसरी ओर गुजरात ने राजस्थान रॉयल्स का विजयी रथ रोक दिया है। राजस्थान की 17वें सीजन में यह पहली हार है। इससे पहले टीम ने सभी 4 मुकाबले जीते थे। गुजरात की जीत के हीरो कप्तान शुभमन गिल के अलावा राशिद खान और राहुल तेवतिया रहे।

शुभमन गिल

गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल ने शानदार बल्लेबाजी की। उन्होंने 163.64 की स्ट्राइक रेट से 44 गेंदों पर 72 रन बनाए। अपनी इस पारी में उन्होंने 6 चौके और 2 छक्के लगाए। गिल और साई सुदर्शन के बीच पहले विकेट के लिए 50 गेंदों पर 64 रन की साझेदारी हुई।

राहुल तेवतिया

राहुल ने मैच में लोअर ऑर्डर में शानदार बल्लेबाजी की। उन्होंने 11 गेंदों पर 22 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 3 चौके लगाए। वह आखिरी ओवर में रन आउट हुए।

राशिद खान

ऑलराउंडर राशिद खान ने आखिरी गेंद पर चौका लगाकर गुजरात टाइटंस को जीत दिलाई। वह 11 गेंदों पर 24 रन बनाकर नाबाद रहे। अपनी इस पारी में उन्होंने 4 चौके जड़े। गेंदबाजी में भी वह काफी किफायती रहे। उन्होंने अपने कोटे के 4 ओवर में 4.5 की इकॉनमी से 18 रन देकर 1 सफलता प्राप्त की।

ये भी पढ़ें: RR vs GT: क्या Gujarat Titans के साथ हो गई चीटिंग? जानें Wide को लेकर MCC का नियम

ये भी पढ़ें: IPL 2024: वाइड या नो वाइड? थर्ड अंपायर के डिसीजन पर शुभमन गिल ने मचाया बवाल

Tags :
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो