ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज के लिए धोनी का चहेता खिलाड़ी बनेगा कप्तान! हुआ बड़ा खुलासा
Ruturaj Gaikwad: इंडिया A 2 मैच की टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगी, जहां पर उसका सामना ऑस्ट्रेलिया A के खिलाफ होगा। इस सीरीज के लिए रुतुराज गायकवाड़ को कप्तान बनाया जा सकता है। क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड गायकवाड़ को कप्तानी सौंप सकती है। फिलहाल वो रणजी ट्रॉफी में भाग ले रहे हैं।
31 अक्टूबर से दौरा
भारतीय A टीम 31 अक्टूबर से लेकर 10 नवंबर तक ऑस्ट्रेलिया A के खिलाफ 2 टेस्ट मैच खेलेगी। पहला मैच 31 अक्टूबर से खेला जाएगा, जबकि दूसरा मैच 7 नवंबर से मेलबर्न में खेला जाना है। माना जा रहा है कि इस सीरीज में रणजी ट्रॉफी 2024-25 में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को जगह दी जाएगी। गायकवाड़ के अलावा अभिमन्यु ईश्वरन को भी मौका मिलने की उम्मीद है।
सीनियर टीम के साथ भी भिड़ेगी इंडिया A
भारतीय सीनियर टीम को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया का का दौरा करना है। सामने आई नई रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय सीनियर टीम अपना वार्म अप मैच इंडिया A के खिलाफ खेलेगी। इस मैच का मकसद भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपनी तैयारी को मुकम्मल करना है। वार्म अप मैच 15 से 17 नवंबर के बीच पर्थ में खेला जाएगा।
CAPTAIN RUTURAJ GAIKWAD...!!!
Ruturaj Gaikwad is likely to lead India A team in Australia. [Cricbuzz] pic.twitter.com/n74MVdGZYh
— Johns. (@CricCrazyJohns) October 13, 2024
एशियन गेम्स जिता चुके हैं गायकवाड़
भारत के लिए कई मौके पर गायकवाड़ ने कप्तानी की है। साल 2023 में उन्होंने एशियन गेम्स में भारतीय टीम की कमान संभाली थी। उनकी अगुवाई में टीम ने शानदार खेल दिखाते हुए गोल्ड भी जीता था। इसके बाद उन्हें आईपीएल 2024 के लिए सीएसके का कप्तान भी नियुक्त किया गया था। हालांकि बतौर कप्तान वो इस टूर्नामेंट में खासा प्रभावित नहीं कर सके।
ये भी पढ़ें: Video: न्यूजीलैंड के खिलाफ ये हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग XI में जगह, जानें सरफराज या राहुल में किसे मिलेगा मौका
ऐसा रहा है करियर
भारत के लिए गायकवाड़ ने अब तक टेस्ट में डेब्यू नहीं किया है। लेकिन अब तक खेले गए 6 वनडे मैच में इस खिलाड़ी ने 10.16 की औसत के साथ 115 रन बनाए हैं। इसके अलावा 23 टी-20 मैच खेलते हुए गायकवाड़ के नाम 39.56 की शानदार औसत के साथ 633 रन हैं। वनडे में वह 1 अर्धशतक जमा चुके हैं, जबकि टी-20 में गायकवाड़ के बल्ले से 1 शतक के अलावा 4 अर्धशतक निकले हैं।