whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

SA vs BAN: 37 साल के इस खिलाड़ी ने रचा इतिहास, बना ये कारनामा वाले वाला अपने देश का पहला बल्लेबाज

SA vs BAN: साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच में ढाका के शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम में हो रहा है. इस टेस्ट मैच के तीसरे दिन साउथ अफ्रीका ने स्थिति मजबूत कर ली है. वहीं, बांग्लादेश ने अपनी दूसरी पारी में 3 विकेट खो दिए थे और अभी भी 101 रन पीछे हैं.
06:20 PM Oct 22, 2024 IST | Ashutosh Singh
sa vs ban  37 साल के इस खिलाड़ी ने रचा इतिहास  बना ये कारनामा वाले वाला अपने देश का पहला बल्लेबाज

SA vs BAN: साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट मैच ढाका के शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश की टीम सिर्फ 106 रन पर ही ढेर हो गई थी। इसके बाद साउथ अफ्रीका ने पहली पारी में 308 रनों का स्कोर खड़ा किया। वहीं, बांग्लादेश की टीम ने दूसरी में 3 विकेट खोकर 101 रन बना लिए हैं। क्रीज पर इस समय महमुदुल हसन जॉय (38) और मुशफिकुर रहीम (31) टिके हुए हैं। इस मुकाबले में बांग्लादेश के बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम एक बड़ा कारनामा कर दिया है।

Advertisement

मुशफिकुर रहीम ने बनाया ये रिकॉर्ड

साउथ अफ्रीका के खिलाफ बांग्लादेश के अनुभवी विकेटकीपर-बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम ने अपने टेस्ट करियर में 6000 रन पूरे कर लिए हैं। इसी के साथ वो बांग्लादेश के लिए टेस्ट क्रिकेट में 6000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए है। उनसे पहले कोई भी बांग्लादेशी बल्लेबाज टेस्ट क्रिकेट में 6000 रन नहीं बना पाया है।

Advertisement

Advertisement

ये भी पढ़ें:- IND vs NZ: आखिर पुणे टेस्ट से क्यों कट सकता हैं मोहम्मद सिराज का पत्ता? सामने आई बड़ी वजह

बांग्लादेश के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

खिलाड़ीपारी रन
मुशफिकुर रहीम1726003
तमीम इकबाल1345134
शाकिब अल हसन130  4609
मोमिनुल हक1234269
हबीबुल बशर99  3026

कुछ ऐसा रहा है रहीम का करियर

अगर रहीम के टेस्ट करियर की बात करें तो उन्होंने 72 पारियों में 38.48 के औसत से 6003 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 11 शतक और 27 अर्धशतक बनाए हैं। उनका टेस्ट क्रिकेट में बेस्ट स्कोर 219 है। उन्हने 2005 में इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में डेब्यू किया था। वो बांग्लादेश के महान बल्लेबाजों में से एक हैं। उन्होंने 19 साल के लंबे करियर के दौरान इस मुकाम को हासिल किया है।

क्या पुणे टेस्ट में बदलेगी टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन?

View Results

ये भी पढ़ें:- VIDEO: मेगा ऑक्शन से पहले 5 बड़ी टीमों के बदल सकते हैं कप्तान, लिस्ट में चौंकाने वाले नाम शामिल

गौरतलब है कि बांग्लादेश को नवंबर 2000 में टेस्ट प्लेइंग नेशन के रूप में मान्यता मिली थी। तब से लेकर अभी तक 24 साल का लंबा समय बीत गया है। इस दौरान टीम का सिर्फ एक ही बल्लेबाज 6000 रन के आंकड़े को पार कर पाया है।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो