SA vs PAK: दूसरे टेस्ट मैच के लिए हुआ साउथ अफ्रीका की टीम का ऐलान, इस युवा गेंदबाज को मिला डेब्यू का मौका
SA vs PAK: साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला 3 जनवरी से खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला केप टाउन के न्यूलैंड्स में खेला जाएगा। दो मैचों की सीरीज में साउथ अफ्रीका की टीम 1-0 से आगे चल रही है। इसी कड़ी में साउथ अफ्रीका ने आखिरी टेस्ट मैच के लिए टीम का ऐलान कर दिया है।
साउथ अफ्रीका ने टीम में किए 3 बदलाव
पाकिस्तान के खिलाफ आखिरी टेस्ट मैच के लिए साउथ अफ्रीका ने अपनी प्लेइंग XI में तीन बड़े बदलाव किए हैं। क्वेना मफाका न्यूलैंड्स में पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करेंगे। क्वेना मफाका ने अपने इंटरनेशनल करियर में 2 वनडे मैच और 5 टी20 मैच खेले हैं। उन्हें टीम में अनुभवी डेन पैटरसन के स्थान पर शामिल किया गया है।
टोनी डी जोरजी भी हुए दूसरे मैच से बाहर
इसके अलावा इस मैच में टोनी डी जोरजी भी खेलते हुए नजर नहीं आएंगे। उनकी मांसपेशियों में खिंचाव है। इसी वजह से उन्हें एहतियात के तौर आराम दिया गया है। रयान रिकेल्टन सलामी बल्लेबाज के रूप में नजर आएंगे। वो मारक्रम के साथ ओपनिंग करेंगे।
View this post on Instagram
तीसरे नंबर पर ऑलराउंडर वियान मुल्डर बल्लेबाजी करते हुए दिखाई देंगे। वो भी चोट के बाद टीम में वापसी कर रहे हैं। तेज गेंदबाज कोर्बिन बॉश की जगह स्पिनर केशव महाराज को भी टीम में शामिल किया गया है।
आखिरी टेस्ट मैच के लिए साउथ अफ्रीका की प्लेइंग XI:
रयान रिकेल्टन, एडेन मारक्रम, वियान मुल्डर, ट्रिस्टन स्टब्स, टेम्बा बावुमा, डेविड बेडिंगम, काइल वेरिन, मार्को जानसन, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, क्वेना मफाका।