T20 World Cup 2024: USA के खिलाफ क्विंटन डी कॉक ने एक ही बॉल पर बना दिए 13 रन, जानें कैसे
SA vs USA: टी 20 वर्ल्ड कप 2024 में सुपर 8 में साउथ अफ्रीका और संयुक्त राज्य अमेरिका के बीच पहला मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में USA ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। इस मैच में क्विंटन डी कॉक ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 74 रन बनाए। अपनी इस पारी के दौरान क्विंटन डी कॉक ने एक ही बॉल पर 13 रन बना दिए। तो आइये जानते हैं क्विंटन डी कॉक ने कैसे इस कारनामे को अंजाम दिया।
जसदीप सिंह के ओवर में डी कॉक ने किया ये कारनामा
साउथ अफ्रीका की पारी के चौथे ओवर में जसदीप सिंह गेंदबाजी करने आए थे। इस ओवर की चौथी गेंद पर क्विंटन डी कॉक ने एक छक्का लगा दिया था। अंपायर ने इस बॉल को नो बॉल करार दे दिया था। इसके बाद अगली गेंद पर क्विंटन डी कॉक ने फिर से छक्का मार दिया। नियम के अनुसार, नो बॉल पर भी एक रन मिलता है। ऐसे में एक लीगल बॉल पर क्विंटन डी कॉक ने 13 बना दिए।
South Africa have started the innings with a bang 💥
They finish the Powerplay at 64/1 with Quinton de Kock looking in ominous touch!#T20WorldCup | #USAvSA | 📝: https://t.co/raX5ABnXS9 pic.twitter.com/VDx9mG8PBO
— ICC (@ICC) June 19, 2024
जसदीप सिंह ने दिए 28 रन
जसदीप के लिए ये ओवर किसी बुरे सपने की तरह रहा। उन्होंने इस ओवर में 28 रन दिए । ये इस वर्ल्ड कप का तीसरा सबसे महंगा ओवर था।
T20 WC 2024 में सबसे महंगे ओवर:
रन बॉलर देश
36 अजमतुल्लाह उमरजई WI
33 जेरेमी गॉर्डन यूएसए
28 जसदीप सिंह साउथ अफ्रीका
26 मेहरान खान ऑस्ट्रेलिया
25 बिलाल हसन अफगानिस्तान
क्विंटन डी कॉक ने बनाया अर्धशतक
संयुक्त राज्य अमेरिका के खिलाफ क्विंटन डी कॉक भी अपने पूरे रंग में दिखे। उन्होंने 40 गेंदों में 74 रन की पारी खेली। अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने 7 चौके और 5 छक्के लगाए। उनकी इस पारी की दम पर साउथ अफ्रीका ने 4 विकेट खोकर 20 ओवर में 194 रन बनाए।
ये भी पढ़ें: हारिस रउफ के बचाव में रिजवान ने भारत का नाम लेकर शेयर की पोस्ट, छिड़ गया विवाद
ये भी पढ़ें: जिस मैदान पर भारत से भिड़ेगा अफगानिस्तान, वहां अब तक कैसा रहा टीमों का प्रदर्शन?
ये भी पढ़ें:- वेस्टइंडीज पहुंचकर शर्टलेस हुए Virat Kohli, फैंस का देखें रिएक्शन
ये भी पढ़ें:- USA vs SA: सुपर-8 का पहला मैच भी होगा रद्द? जानें मौसम का हाल और पिच रिपोर्ट