SA W vs NZ W: न्यूजीलैंड की सूजी बेट्स ने रचा इतिहास, तोड़ा मिताली राज का ये वर्ल्ड रिकॉर्ड
Suzie Bates: आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में साउथ अफ्रीका का सामना न्यूजीलैंड से हो रहा है। ये मैच दुबई के मैदान पर हो रहा है। इस मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। इस मैच में न्यूजीलैंड टीम की अनुभवी खिलाड़ी सूजी बेट्स ने इतिहास रच दिया है। उन्होंने उन्होंने टीम इंडिया की पूर्व कप्तान मिताली राज को पीछे छोड़ दिया है। वो अब विमेंस इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाली खिलाड़ी बन गई हैं।
मिताली राज को छोड़ा पीछे
आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में सूजी बेट्स सबसे ज्यादा इंटरनेशनल मैच खेलने वाली खिलाड़ी बन गई हैं। उन्होंने अपने करियर में कुल 334 मैच खेले हैं। उन्होंने वनडे मैच में 163 मैच खेले हैं, जबकि टी20 इंटरनेशनल में उन्होंने 171 मैच खेले हैं। अगर मिताली राज की बात करें तो उन्होंने महिला इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 333 मैचों में हिस्सा लिया है। अपने करियर में उन्होंने 12 टेस्ट, 232 वनडे और 89 टी20 मैच खेले हैं। सूजी बेट्स ने वनडे करियर में 5718 रन बनाए हैं। इसके अलावा उन्होंने टी20 में 4552 रन बनाए हैं। उन्होंने वनडे में 78 और टी20 में 59 विकेट भी लिए हैं।
A new high in women's cricket for Suzie Bates 🤩 And what an occasion to bring it up! 🌟#T20WorldCup #WhateverItTakes #SAvNZ pic.twitter.com/pYVFyarzYo
— ICC (@ICC) October 20, 2024
विमेंस क्रिकेट में सबसे ज्यादा इंटरनेशनल मैच खेलने वाली खिलाड़ी
334 | सूजी बेट्स |
333 | मिताली राज |
322 | एलिस पेरी |
316 | हरमनप्रीत कौर |
309 | चार्लोट एडवर्ड्स |
फाइनल में साउथ अफ्रीका ने जीता था टॉस
वहीं, अगर फाइनल मैच की बात करें तो साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। दोनों ही टीमों ने आज तक टी20 वर्ल्ड कप का खिताब नहीं जीता है। ऐसे में आज फैंस को एक नया चैंपियन भी मिलेगा।
दोनों देशों की प्लेइंग XI:
साउथ अफ्रीका की प्लेइंग 11
लौरा वोल्वार्ड्ट (कप्तान), ताजमिन ब्रिट्स, एनेके बॉश, क्लो ट्रायॉन, मैरिजेन कप्प, सुने लुस, नादिन डी क्लर्क, एनेरी डर्कसेन, सिनालो जाफ़्टा (विकेटकीपर), नॉनकुलुलेको म्लाबा, अयाबोंगा खाका।
न्यूजीलैंड की प्लेइंग 11
सूजी बेट्स, जॉर्जिया प्लिमर, अमेलिया केर, सोफी डिवाइन (कप्तान), ब्रुक हॉलिडे, मैडी ग्रीन, इसाबेला गेज (विकेटकीपर), रोजमेरी मैयर, ली ताहुहू, ईडन कार्सन, फ्रैन जोनास।