सारा तेंदुलकर को मिला नया 'दोस्त', पोस्ट पर फैंस ले रहे जमकर मजे
Sara Tendulkar: मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर को घूमने-फिरने का काफी शौक है। वो इस समय ऑस्ट्रेलिया में है और वेकेशन एन्जॉय कर रही हैं। उन्होंने अब इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं। सारा ने जो फोटोज शेयर की हैं, उसमें वो एक तस्वीर में एक जानवर के साथ नजर आ रही हैं। उनके इस पोस्ट पर फैंस जमकर लाइक्स और कमेंट्स कर रहे हैं।
दरअसल, सारा ने अपने ऑफिशल इंस्टाग्राम अकाउंट पर ऑस्ट्रेलिया के Byron Bay से कई तस्वीरें और वीडियो शेयर की हैं। इस पोस्ट में सारा घोड़े की सवारी करती नजर आ रही हैं। उन्होंने इसके कैप्शन में लिखा, 'देर लगी लेकिन, मैंने जीना सीख लिया।'
View this post on Instagram
यह भी पढ़ें: IND vs AUS: गौतम गंभीर ने सभी स्टार्स की लगाई क्लास, ड्रेसिंग रूम में इस बात पर भड़के
सारा का कमाल का है ड्रेसिंग सेंस
यूनिवर्सिटी कॉलेज आफ लंदन से क्लीनिकल और पब्लिक हेल्थ न्यूट्रिशन में मास्टर डिग्री हासिल करने वाली सारा का फैशन सेंस कमाल का है, जहां उन्हें बेसिक आउटफिट को भी शानदार बनाने का हुनर है। तस्वीरों में सारा व्हाइट टॉप को स्लीक ब्लैक पैंट के साथ कैरी किया है। क्लासिक ब्लैक-एंड-व्हाइट कॉम्बिनेशन काफी फेल नहीं होता है और सारा ने इसका जमकर फायदा उठाया।
सारा के इंस्टाग्राम पर 8 मिलियन से ज्यादा हैं फॉलोवर्स
12 अक्टूबर 1997 को जन्मी सारा एक ऐसे परिवार में पली-बढ़ी हैं, जिसकी खेलों और शिक्षा दोनों में गहरी पैठ रही है। उन्होंने लंदन में हायर एजूकेशन हासिल करने से पहले मुंबई के धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल में अपनी शुरुआती पढ़ाई की। 27 साल की सारा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और उनके सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर 7.5 मिलियन से ज्यादा फॉलोवर्स हैं। यह उनके सफल मॉडलिंग करियर, ब्रांड एंडोर्समेंट और फैशन की दुनिया में उनके बढ़ते प्रभाव को दर्शाता है।
यह भी पढ़ें: IND vs AUS: रोहित के अलावा इस खिलाड़ी का भी सिडनी टेस्ट हो सकता है आखिरी, सवालों के घेरे में प्रदर्शन