whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

International Masters League में टीम इंडिया के कप्तान बने सचिन तेंदुलकर, इन देशों से होगा मुकाबला

Sachin Tendulkar: भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर एक बार फिर से क्रिकेट में मैदान में नजर आने वाले हैं। वो इस बार टीम इंडिया की कप्तानी भी करेंगे। इस टूर्नामेंट की शुरुआत 17 नवंबर से होगी।
08:07 PM Oct 08, 2024 IST | Ashutosh Singh
international masters league में टीम इंडिया के कप्तान बने सचिन तेंदुलकर  इन देशों से होगा मुकाबला

Sachin Tendulkar: भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने इंटरनेशनल क्रिकेट से 2013 में संन्यास ले लिया था। वो 11 सालों से इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर हैं। इसी बीच मास्टर ब्लास्टर को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। सचिन तेंदुलकर एक बार से क्रिकेट के मैदान में वापसी करने जा रहे हैं। उनकी ये वापसी और ज्यादा दिलचस्प रहेगी क्योंकि वो बतौर कप्तान वापसी करने जा रहे हैं। दरअसल, एक नए टूर्नामेंट इंटरनेशनल मास्टर्स लीग की शुरुआत 17 नवंबर से हो रही है। इस लीग में भारत के अलावा श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज की टीमें भी हिस्सा लेगी।

Advertisement

24 साल पहले की थी भारत की कप्तानी

सचिन तेंदुलकर आखिरी बार टीम इंडिया की कप्तानी 24 साल पहले की थी। ये टेस्ट मैच मार्च 2000 में खेला गया था। इसके बाद सौरव गांगुली टीम के नए कप्तान बन गए थे। ऐसे में वो अब एक बार फिर से टीम इंडिया की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे।

Advertisement

इंटरनेशनल मास्टर्स लीग में इन दिग्गजों को बनाया गया है कप्तान

देशकप्तान
भारतसचिन तेंदुलकर
वेस्टइंडीजब्रायन लारा
श्रीलंकाकुमार संगकारा
ऑस्ट्रेलियाशेन वॉटसन
इंग्लैंडइयोन मोर्गन
साउथ अफ्रीकाजैक कैलिस

17 नवंबर से होगी शुरुआत

इस लीग का पहला मैच 17 नवंबर को नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में होगा। इस मैच में भारत का मुकाबला श्रीलंका से होगा। इसके बाद दूसरा मैच ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच होगा। इस मैच के कुमार संगकारा भी बतौर कप्तान नजर आएंगे।

Advertisement

यहां देखें शेड्यूल

दिनमैचस्टेडियम
17 नवंबरभारत बनाम श्रीलंका (शाम 7 30 बजे)मुंबई, डी वाई पाटिल स्टेडियम
18 नवंबरऑस्ट्रेलिया बनाम साउथ अफ्रीका (शाम 7 30 बजे)मुंबई, डी वाई पाटिल स्टेडियम
19 नवंबरश्रीलंका बनाम इंग्लैंड (शाम 7 30 बजे)मुंबई, डी वाई पाटिल स्टेडियम
20 नवंबरवेस्टइंडीज बनाम ऑस्ट्रेलिया (शाम 7 30 बजे)मुंबई, डी वाई पाटिल स्टेडियम
21 नवंबरभारत बनाम साउथ अफ्रीकाभारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई इकाना क्रिकेट स्टेडियम
23 नवंबरसाउथ अफ्रीका बनाम इंग्लैंडभारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई इकाना क्रिकेट स्टेडियम
24 नवंबरभारत बनाम ऑस्ट्रेलियाभारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई इकाना क्रिकेट स्टेडियम
25 नवंबरवेस्ट इंडीज बनाम श्रीलंकाभारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई इकाना क्रिकेट स्टेडियम
26 नवंबरइंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलियाभारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई इकाना क्रिकेट स्टेडियम
27 नवंबरवेस्ट इंडीज बनाम साउथ अफ्रीकाभारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई इकाना क्रिकेट स्टेडियम
28 नवंबरभारत बनाम इंग्लैंड (शाम 7 30 बजे)रायपुर (शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम)
30 नवंबरश्रीलंका बनाम इंग्लैंड (शाम 7 30 बजे)रायपुर (शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम)
01 दिसंबरभारत बनाम वेस्टइंडीज (शाम 7 30 बजे)रायपुर (शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम)
02 दिसंबरश्रीलंका बनाम ऑस्ट्रेलिया (शाम 7 30 बजे)रायपुर (शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम)
03 दिसंबरवेस्टइंडीज बनाम इंग्लैंड (शाम 7 30 बजे)रायपुर (शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम)
05 दिसंबरसेमीफाइनल 1 (शाम 7 30 बजे)रायपुर (शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम)
06 दिसंबरसेमीफाइनल 2 (शाम 7 30 बजे)रायपुर (शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम)
08 दिसंबरफाइनल (शाम 7 30 बजे)रायपुर (शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम)

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो