ICC चैंपियंस ट्रॉफी से पहले पाकिस्तान को लगा बड़ा झटका, इंजरी के चलते स्टार खिलाड़ी टीम से बाहर
Saim Ayub Injury: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 इस बार पाकिस्तान में होने वाली है। जिसका शेड्यूल भी सामने आ चुका है। वहीं उससे पहले पाकिस्तान की टीम साउथ अफ्रीका के दौरे पर है, जहां दोनों टीमों के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। सीरीज का पहला मैच जीतकर साउथ अफ्रीका 1-0 से आगे हैं। वहीं अब सीरीज का दूसरा मैच खेला जा रहा है। इस मैच के दौरान पाकिस्तान टीम के सलामी बल्लेबाज सैम अयूब टखने की चोट के चलते टीम से बाहर हो गए हैं।
6 सप्ताह के लिए टीम से बाहर सैम
सैम अयूब को टखने में चोट लगने के कारण कम से कम 6 सप्ताह के लिए मैदान से बाहर रहना पड़ सकता है। यह रिजवान और उनकी टीम के लिए एक बड़ा झटका है, लेकिन युवा खिलाड़ी की चोट अनुभवी फखर जमान के लिए वरदान साबित हो सकती है, क्योंकि ICC चैंपियंस ट्रॉफी करीब है। अब आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में फखर जमान को पाकिस्तान टीम में मौका मिल सकता है।
Saim Ayub ruled out for at least 6 weeks due to ankle fracture. pic.twitter.com/DQs05LEas1
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) January 4, 2025
ये भी पढ़ें:- IND vs AUS: ड्रेसिंग रूम में लौटे जसप्रीत बुमराह, क्या गेंदबाजी के लिए फिट है गेंदबाज?
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड द्वारा जानकारी देते हुए कहा गया कि साउथ अफ्रीका के साथ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दौरान फील्डिंग करते हुए सैम को दाहिने टखने में फ्रैक्चर हो गया था। जिसके चलते उनको लगभग 6 सप्ताह तक मैदान से दूर रहना पड़ेगा। एमआरआई द्वारा हुई जांच के बाद उनके टखने में फ्रैक्चर की पुष्टि हुई। अब जल्द ही उनकी पाकिस्तान वापसी होगी।
Pakistani Ulta Pro Max star Saim Ayub twisted his ankle while fielding.#PAKvsSA pic.twitter.com/wUOMo5FWCW
— 𝙕𝙄𝙈𝘽𝙐 😎 (@Zimbu12_) January 3, 2025
ऐसा रहा सैम अयूब का करियर
सैम अयूब पाकिस्तान टीम के लिए तीनों फॉर्मेट में कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने अभी तक पाकिस्तान के लिए 7 टेस्ट, 9 वनडे और 27 टी20 मैच खेले हैं। 7 टेस्ट मैचों में बल्लेबाजी करते हुए सैम ने 364 रन बनाए हैं। जिसमें 3 अर्धशतक शामिल है, टेस्ट क्रिकेट में सैम अभी तक कोई शतक नहीं लगा पाए हैं। इसके अलावा 9 वनडे में उन्होंने 515 रन बनाए हैं, जिसमें 3 शतक और 1 अर्धशतक शामिल है। वहीं 27 वनडे में सैम ने 498 रन बनाए हैं।
ये भी पढ़ें:- PAK vs SA: रियान रिकल्टन के नाम साल 2025 का पहला शतक, इस खास उपलब्धि से सिर्फ 24 रन दूर