'टेस्ट क्रिकेट में उन्हें रनों की भूख दिखानी होगी', दिग्गज बल्लेबाज की खराब फॉर्म को लेकर बांगर ने दिया बड़ा बयान
Rohit Sharma: भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान रोहित शर्मा इस समय खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर वो लगातार जूझते हुए नजर आ रहे थे। इसी बीच भारत के पूर्व कोच संजय बांगर ने रोहित शर्मा की फॉर्म को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि अगर रोहित शर्मा टेस्ट क्रिकेट में खेलना चाहते हैं तो उन्हें फिर से अपने कामों में रनों की भूख दिखानी होगी।
सिडनी टेस्ट मैच में नहीं खेले थे रोहित शर्मा
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों में अपने खराब प्रदर्शन के कारण रोहित शर्मा पांचवें और अंतिम टेस्ट से बाहर हो गए थे। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पांच पारियों में केवल 31 रन बनाए थे। भारत के पूर्व कोच संजय बांगर ने रोहित शर्मा की फॉर्म को लेकर कहा कि रोहित शर्मा भी शानदार फॉर्म दिखा कर टीम में वापसी कर सकते हैं।
Rohit Sharma's childhood coach said "Rohit is technically a very sound player - proved already in all three formats and if we win, people call him the Best Captain but when we lose people say he doesn't know Captaincy which is not right and he should play one or two domestic… pic.twitter.com/YtjQKIZvbS
— Johns. (@CricCrazyJohns) January 7, 2025
भारत के पूर्व कोच ने कहा, "जब आप 37 साल के होते हैं तो आप को असफलता दुःख देती है क्योंकि आप ने अपने करियर में काफी ज्यादा हासिल किया होता है। आप जानते हैं कि आपने अतिती में कैसा प्रदर्शन किया है और अब आप इस चीज को दोहरा नहीं पा रहे हैं। ऐसे समय में आप के दिमाग में बहुत कुछ घूम रहा होता है। इससे आप के निर्णय प्रभावित होते हैं। उन्हें ये सोचने की जरूरत है कि क्या वो अभी भी टेस्ट क्रिकेट खेलना चाहते हैं? अगर वो अभी भी टेस्ट क्रिकेट खेलना चाहते हैं तो इसे दिखाना भी होगा।
ये भी पढ़ें:- Yuzvendra Chahal संग दिखी मिस्ट्री गर्ल कौन? धनश्री के साथ रिश्ते में अनबन की खबरें
पुजारा और रहाणे अभी भी खेल रहे हैं घरेलू क्रिकेट
संजय बांगर ने कहा, "रोहित शर्मा के बराबर के खिलाड़ी पुजारा और रहाणे भी टीम से बाहर हुए थे। इसके बाद उन्होंने घरेलू क्रिकेट में अच्छा करके टीम में जगह बनाई थी। वो अभी भी घरेलू क्रिकेट में खेल रहे हैं।" उन्होंने आगे कहा कि रोहित शर्मा ने कहा था कि वो अभी कहीं नहीं जा रहे हैं और वो अभी भी खेलन चाहते हैं। अगर वह घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करते हैं, तो उन्हें कोई नहीं रोक सकता। लेकिन उन्हें फॉर्म को दिखाना होगा।
Yuvraj Singh talking about Virat Kohli and Rohit Sharma and replies to all the critics. (PTI).
- He said "Rohit & Kohli are my Brothers. My job is to support my family and my brother. They will bounce back". ❤️pic.twitter.com/RQ08bgtD7g
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) January 7, 2025