आर्यन से अनाया बने संजय बांगड़ के बेटे ने शेयर की दर्द भरी दास्तां, क्रिकेट के नियमों पर उठाए सवाल
Sanjay Bangar Son Aryan: टीम इंडिया के पूर्व बैटिंग कोच संजय बांगड़ का बेटा आर्यन अचानक सुर्खियों में है। आर्यन हार्मोन रिप्लेसमेंट थैरेपी से गुजरने के बाद अब लड़के से लड़की बन चुके हैं। आर्यन से अनाया बन चुके पूर्व भारतीय क्रिकेटर के बेटे का सोशल मीडिया पर किया गया एक पोस्ट जमकर वायरल हो रहा है। इस पोस्ट में आर्यन ने बताया है कि उन्हें क्रिकेट के खेल से कितना प्यार था, लेकिन ट्रांसजेंडर महिला क्रिकेटर्स के लिए नियम नहीं होने की वजह से इस गेम से उनका साथ छूट रहा है। उन्होंने आर्यन से अयाना बनने की अपनी मुश्किल यात्रा का भी जिक्र किया है।
आर्यन का भावुक पोस्ट
आर्यन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर दो पेज का लंबा पोस्ट करते हुए अपनी दर्द भरी दास्तां शेयर की है। उन्होंने बताया कि वह अपने पिता को खेलते हुए देखकर इस गेम से जुड़ने के लिए प्रेरित हुए। इसके साथ ही 22 गज की पिच पर रंग जमाने के लिए उन्होंने दिन-रात जी तोड़ मेहनत भी की।
Anaya Bangar, Sanjay Bangar’s daughter.
She loved to play cricket, but ICC’s decision against transgender women playing cricket has dusted her dreams of playing the game.Trans women deserve to play the game they love! ICC needs to have better policies and regulations pic.twitter.com/kxx18ffrZc
— Gaurav Nandan Tripathi 🜃 (@Cric_Beyond_Ent) November 10, 2024
Sanjay Bangar's son, now Daughter (Anaya Bangar) has gone through gender change therapy (Not sure about full SRS) and became a Girl, living in England. pic.twitter.com/bETqh0eeT5
— Abhijeet ♞ (@TheYorkerBall) November 9, 2024
हालांकि, उन्होंने ट्रांसजेंडर महिला का विमेंस क्रिकेटर के साथ खेलने को लेकर कोई नियम नहीं होने पर दुख जाहिर किया। पूर्व क्रिकेटर के बेटे ने कहा कि उन्होंने कभी भी नहीं सोचा था कि जिस खेल से उन्हें इतना प्यार था उससे वह इस तरह से दूर हो जाएंगे। आर्यन ने बताया कि हार्मोन रिप्लेसमेंट थैरेपी से गुजरने के बाद उनकी बॉडी में कई तरह के बदलाव आए हैं और उनकी मसल्स पावर, स्ट्रेंथ पहले से काफी कम होती जा रही है।
नियमों पर उठाए सवाल
आर्यन ने ट्रांसजेंडर महिला क्रिकेटर्स के लिए प्रोपर नियम नहीं होने पर भी सवाल उठाए। उन्होंने लिखा कि इस गेम को मैं इसलिए नहीं छोड़ा रहा क्योंकि मेरे में टैलेंट की कमी है, बल्कि नियमों के अभाव की वजह से मुझे इस खेल से दूर होना पड़ रहा है। आर्यन ने अपने पोस्ट के अंत में मांग की है कि ट्रांसजेंडर महिलाओं को भी इस गेम को खेलने और अपने हुनर दिखाने के पर्याप्त मौके मिलने चाहिए।