'करियर का सबसे खराब शॉट...',पुणे में कोहली के फ्लॉप होने पर वायरल हुआ संजय मांजरेकर का ट्वीट
Virat Kohli IND vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में विराट कोहली फ्लॉप रहे। कोहली को मिचेल सैंटनर ने क्लीन बोल्ड करते हुए पवेलियन की राह दिखाई। विराट 9 गेंदों का सामना करने के बाद सिर्फ एक रन बनाकर चलते बने। सैंटनर के हाथ से निकली लगभग फुल टॉस गेंद पर कोहली अपना विकेट गंवा बैठे, जिसके चलते टीम इंडिया का स्टार बल्लेबाज सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हुआ। इस बीच, कोहली के इस तरह से आम बॉल पर आउट होने के बाद संजय मांजरेकर का ट्वीट खूब वायरल हो रहा है। मांजरेकर ने विराट के शॉट को उनके करियर का सबसे खराब शॉट करार दिया।
कोहली के विकेट पर मांजरेकर का ट्वीट
दरअसल, विराट कोहली 8 गेंदों का सामना कर चुके थे और वह अपनी इनिंग की पहली बाउंड्री की खोज में थे। मिचेल सैंटनर के खिलाफ विराट ने बड़ा शॉट लगाने का प्रयास किया, लेकिन वह गेंद की लाइन को नहीं समझ सके। कीवी स्पिनर के हाथ से निकली लगभग फुल टॉस गेंद पर कोहली गच्चा खा गए और बॉल उनके बैट और पैड के बीच से निकलकर लेग स्टंप पर जा लगी।
Virat Kohli 1(9) vs New Zealand
Ball By Ball. pic.twitter.com/5I41pwEXkb— Husnain (litchfield stan) (@HUSNAINMANJ_01) October 25, 2024
विराट अपने इस शॉट से खुद भी काफी नाखुश दिखाई दिए। कोहली के विकेट के बाद संजय मांजरेकर ने ट्वीट करते हुए लिखा, "ओह डियर! विराट इस बात को खुद जानते हैं कि वह अपने करियर का सबसे खराब शॉट खेलकर आउट हुए हैं। उनके लिए बुरा लग रहा है, क्योंकि वह हर बार की तरह मजबूत और सच्चे इरादे के साथ मैदान पर उतरे थे।"
Oh dear! Virat will know himself that he has just played the worst shot of his career to get out. Got to feel for him…coz as always he came out with solid & honest intent.
— Sanjay Manjrekar (@sanjaymanjrekar) October 25, 2024
रनों के लिए जूझ रहे कोहली
विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट में रनों के लिए बुरी तरह से संघर्ष कर रहे हैं। साल 2024 में किंग कोहली का बल्ला पूरी तरह से खामोश नजर आया है। कोहली के बल्ले से इस साल एक भी सेंचुरी नहीं निकली है। शतक तो छोड़िए विराट इस साल सिर्फ एक ही अर्धशतक लगा सके हैं। अपने सबसे पसंदीदा फॉर्मेट में कोहली का बैटिंग औसत पहली बार 50 के नीचे पहुंच गया है। बांग्लादेश के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज में भी कोहली बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके थे।