IPL 2025: 27 करोड़ वाले ऋषभ पंत को क्या कप्तान बनाएगी LSG? संजीव गोयनका ने दिया जवाब
Sanjiv Goenka On Rishabh Pant: आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में लखनऊ सुपर जायंट्स ने भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के लिए दिल खोलकर खजाना खोल दिया। टीम ने उन्हें 27 करोड़ रुपये की भारी भरकम कीमत पर खरीदा। पंत के लिए मेगा ऑक्शन में कई टीमों ने दिलचस्पी दिखाई, लेकिन आखिर में एलएसजी ने बाजी मारी। पंत को इतनी बड़ी राशि मिलने के बाद हर कोई अंदाजा लगा रहा है कि टीम उन्हें नया कप्तान भी बना सकती है। पंत को कप्तान बनाने को लेकर टीम के मालिक संजीव गोयनका से भी सवाल पूछा गया।
'स्पोर्ट्स तक' से बातचीत के दौरान उन्होंने इस सवाल का सीधे तौर पर तो जवाब नहीं दिया, लेकिन उन्होंने बताया कि टीम नए कप्तान की जल्द ही घोषणा करेगी। उन्होंने कहा, 'एक बात मैं कह सकता हूं कि पंत, निकोलस पूरन और डेविड मिलर जैसे मजबूत खिलाड़ियों के साथ हमारे पास एक मजबूत टीम होगी। मैं तुलना करने वाला व्यक्ति नहीं हूं, लेकिन तीनों खिलाड़ियों के साथ यह बहुत ही अच्छी लाइनअप है।'
Sanjeev goenka on KL : “We need players who play for team, not for ourselves”.
Sanjeev goenka on Rishabh Pant: “He is a match winner, we have kept around 26 CR for him”.
Levels 🤣🔥🔥 pic.twitter.com/zF5S3mfNoL
— Pantastic (@PantasticPant) November 24, 2024
यह भी पढ़ें: पंत की सैलरी में 20 बार बिक जाएंगे बाबर-शाहीन जैसे खिलाड़ी, IPL के सामने PSL चिल्लर पार्टी!
पंत हमारी जरूरतों को पूरा कर रहे थे- गोयनका
उन्होंने आगे कहा, 'देखिए हम शुरू से ही स्पष्ट थे। हम जानते थे कि हम श्रेयस अय्यर और पंत दोनों को एक साथ नहीं खरीद सकते थे। अगर हमारे पास दोनों खिलाड़ियों को खरीदने का ऑप्शन होता तो भी हम दोनों को एकसाथ खरीदना पसंद नहीं करते। ऋषभ पंत की बात करें तो वह हमारी जरूरतों को पूरा कर रहे थे और यही वजह है कि हमने उनके लिए पूरी कोशिश की थी।'
पंत ने रच दिया इतिहास
पंत ने श्रेयस अय्यर को पीछे छोड़ते हुए मेगा ऑक्शन के इतिहास में सबसे महंगा खिलाड़ी बनने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। नीलामी से पहले की रिपोर्ट्स के उलट चेन्नई सुपर किंग्स या पंजाब किंग्स ने उन पर कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई, क्योंकि लखनऊ और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने बोली लगाने की जंग शुरू कर दी, जिसके बाद सनराइजर्स हैदराबाद भी इसमें शामिल हो गया। लखनऊ ने आखिरकार 20.75 करोड़ रुपये की कीमत के साथ बाजी मारी, जिसके बाद दिल्ली कैपिटल्स ने अपने राइट-टू-मैच कार्ड का इस्तेमाल किया। एलएसजी ने इसके बाद उनके लिए 27 करोड़ रुपये की भारी बोली लगाकर उन्हें अपनी टीम में शामिल किया।
यह भी पढ़ें: क्या सऊदी अरब शुरू करेगा IPL से भी बड़ी क्रिकेट लीग? सामने आया बड़ा अपडेट