कानपुर टेस्ट से पहले केएल राहुल की बढ़ी मुश्किलें! 50 की औसत से रन बनाने वाले खिलाड़ी को मिल सकता है मौका
KL Rahul: भारतीय टीम पहले टेस्ट मैच में बांग्लादेश को रौंदने के बाद अब अपने दूसरे टेस्ट मैच की तैयारी कर रही है। टीम इंडिया ने 280 रनों के बड़े अंतर से बांग्ला टाइगर्स को शिकस्त देकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। पहले टेस्ट मैच में भारत के कई बल्लेबाज फ्लॉप रहे, फ्लॉप खिलाड़ियों की लिस्ट में केएल राहुल का भी नाम शामिल है, जिन्होंने पहले मैच में निराश किया। माना जा रहा है कि राहुल का पत्ता अब दूसरे टेस्ट से साफ हो सकता है। उनकी जगह पर 50 की औसत के साथ रन कूटने वाले खिलाड़ी को रोहित शर्मा मौका दे सकते हैं।
केएल राहुल पर लटक सकती है तलवार
पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में केएल राहुल बुरी तरह फ्लॉप हुए। क्रीज पर लंबा समय बिताने के बाद राहुल बड़ी पारी खेलने में विफल रहे। इस लिहाज से कानपुर टेस्ट मैच में राहुल का पत्ता, रोहित शर्मा काट सकते हैं। राहुल ने पहली पारी में 16 और दूसरी पारी में 22 रन नाबाद बनाए थे।
टेस्ट सीरीज से पहले राहुल को श्रीलंका के खिलाफ भी खेली गई 3 मैच की वनडे सीरीज का हिस्सा बनाया गया था। लेकिन राहुल इस सीरीज में अपना जलवा नहीं दिखा सके। राहुल ने अपने पहले मैच में 31 और दूसरे मैच में 0 रन बनाए थे।
इस खिलाड़ी को मिल सकता है मौका
कानपुर टेस्ट में कप्तान रोहित शर्मा राहुल की जगह पर सरफराज खान को मौका दे सकते हैं। सरफराज ने साल 2024 की शुरुआत में इंग्लैंड के खिलाफ कमाल का प्रदर्शन किया था। उन्होंने आखिरी तीन मैच में हिस्सा लेते हुए 50 की औसत के साथ 200 रन बनाए थे। लोअर मिडिल ऑर्डर में सरफराज खान ने इस सीरीज में खासा प्रभावित किया था। उनके प्रदर्शन से रोहित काफी खुश भी हुए थे। ऐसे में बांग्लादेश के खिलाफ सरफराज को राहुल की जगह पर मौका मिल सकता है।
ये भी पढ़ें:- IND vs BAN: दूसरे टेस्ट के लिए टीम इंडिया का ऐलान, जानें किन खिलाड़ियों को मिली जगह