ईशान किशन को मिला सपोर्ट, झारखंड के 'बड़े भाई' ने दिया तगड़ा बयान
Ishan Kishan Supported By Saurabh Tiwary: भारतीय क्रिकेट टीम के बाएं हाथ के बल्लेबाज ईशान किशन पिछले कुछ दिनों से लगातार चर्चा में हैं। साउथ अफ्रीका दौरे के बीच से उन्होंने अपना नाम अचानक वापस लेकर बड़ा विवाद खड़ा कर दिया था। उसके बाद वह भारतीय टीम की सीरीज के बीच आईपीएल की तैयारी करते दिखे थे। इसके बाद उनका सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट भी कैंसिल कर दिया। इन सभी बातों से विवाद बढ़ा था। अब इस मामले पर ईशान किशन के मुंहबोले बड़े भाई क्योंकि हम जिनकी बात कर रहे हैं वो भी ईशान के गृह राज्य झारखंड से आते हैं और टीम इंडिया के लिए व मुंबई इंडियंस के लिए खेल चुके हैं।
हाल ही में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने वाले सौरभ तिवारी ने न्यूज 24 स्पोर्ट्स से खास बातचीत। उन्होंने साफतौर पर कहा कि भारतीय टीम के खिलाड़ियों की खुद की च्वॉइस होती है वह किस फॉर्मेट में खुद को बेहतर मानते हैं। सौरभ का मानना है कि खिलाड़ियों को जबरदस्ती नहीं खिलाना चाहिए। बल्कि उन्हें बैक करना चाहिए। सौरभ ने इस इंटरव्यू में बताया कि ईशान उनसे काफी छोटे हैं। वह मौके-मौके पर उनसे बात करते रहते हैं।
देखिए सौरभ तिवारी का पूरा इंटरव्यू
ईशान किशन पर आईपीएल में होंगी नजरें
ईशान किशन टीम इंडिया से बाहर हैं। उनका सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट भी छिन गया था। अब वह आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए जलवा बिखेरते नजर आएंगे। इस सीजन में उनके ऊपर खास नजरें होंगी। अगर आईपीएल में वह अच्छा करते हैं तो उनके नाम पर वर्ल्ड कप के लिए भी विचार किया जाएगा। फिलहाल वह टीम इंडिया से बाहर हैं और उनके टी20 वर्ल्ड कप में खेलने के भी कम आसार हैं।
Paltan! Let’s make some 𝓃𝑜𝒾𝓈𝑒 for our 𝐝𝐞𝐬𝐢 𝐛𝐨𝐲𝐬! 😎🔥#OneFamily #MumbaiIndians @TilakV9 @ishankishan51 pic.twitter.com/wAWw8zX9Iy
— Mumbai Indians (@mipaltan) March 14, 2024
कैसा रहा है ईशान किशन का करियर?
ईशान किशन ने 2021 में भारत के लिए इंटरनेशनल डेब्यू किया था। उन्होंने अभी तक भारत के लिए कुल दो टेस्ट, 27 वनडे और 32 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं। वनडे में उनके नाम डबल सेंचुरी भी दर्ज है। वह टेस्ट में 78, वनडे में 933 और टी20 इंटरनेशनल में 796 रन बना चुके हैं। वनडे में ईशान ने एक शतक और 7 अर्धशतक लगाए हैं। जबकि टी20 में उनके नाम 6 अर्धशतक दर्ज हैं। उनके नाम आईपीएल के 91 मैचों में 2324 रन दर्ज हैं। उनके नाम 15 अर्धशतक आईपीएल में दर्ज हैं।
यह भी पढ़ें- IPL 2024: आईपीएल 17 से 8 बड़े खिलाड़ी हुए बाहर, 3 नए प्लेयर्स की एंट्री कंफर्म; 6 टीमों को लगा झटका