whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

ऑस्ट्रेलिया के नए-नवेले गेंदबाज ने दिखाए दूसरे टेस्ट मैच से पहले तेवर, बोले-सिर्फ एक ही मैच तो हारे...

ऑस्ट्रेलिया के नए-नवेले तेज गेंदबाज ने एडिलेड टेस्ट मैच से पहले अपने तेवर दिखाए हैं। कंगारू फास्ट बॉलर का कहना है कि टीम ने हर भारतीय बल्लेबाज के लिए प्लान तैयार कर लिया है।
06:10 PM Nov 30, 2024 IST | Shubham Mishra
ऑस्ट्रेलिया के नए नवेले गेंदबाज ने दिखाए दूसरे टेस्ट मैच से पहले तेवर  बोले सिर्फ एक ही मैच तो हारे
Scott Boland

Scott Boland IND vs AUS: पर्थ में ऑस्ट्रेलिया का हाल बेहाल रहा। भारतीय तेज गेंदबाजों के आगे कंगारू टीम का बैटिंग ऑर्डर दोनों ही पारियों में ताश के पत्तों की तरह बिखर गया। अपने ही होम ग्राउंड पर ऑस्ट्रेलिया को 295 रन से हार का मुंह देखना पड़ा। इस हार के बावजूद ऑस्ट्रेलिया टीम बिल्कुल भी घबराई हुई नहीं है। यह बयान जोश हेजलवुड की जगह पर एडिलेड टेस्ट में खेलने की तैयारी कर रहे स्कॉट बोलैंड ने दिया है। कंगारू टीम के नए-नवेले गेंदबाज का कहना है कि ऑस्ट्रेलिया ने भारत के हर बल्लेबाज के लिए प्लान तैयार कर लिया है।

Advertisement

'घबराई हुई नहीं है ऑस्ट्रेलिया'

स्कॉट बोलैंड ने कैनबरा में होने वाले प्रैक्टिस मैच का पहला दिन बारिश की वजह से धुलने के बाद पत्रकारों संग बातचीत करते हुए कहा, "हमने एक टीम के तौर पर अलग-अलग भारतीय बल्लेबाजों को लेकर बनाए गए प्लान पर बातचीत की है। मैं उसके बारे में आपको नहीं बता सकता हूं, लेकिन हमारे प्लान पूरी तरह से तैयार हैं। हमारे चेंजिंग रूम में किसी भी तरह का कोई पैनिक नहीं है। जाहिर तौर पर कुछ खिलाड़ियों के व्यक्तिगत प्रदर्शन को लेकर बातचीत हुई और हर कोई अगले मैच में दमदार प्रदर्शन करना चाहता है।"

Advertisement

यशस्वी-राहुल पर क्या बोले बोलैंड?

पहले टेस्ट मैच में शानदार बल्लेबाजी करके भारतीय टीम की जीत की नींव रखने वाले यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल को लेकर भी बोलैंड ने बातचीत की। उन्होंने कहा, "यशस्वी जायसवाल ने काफी शानदार बल्लेबाजी की। केएल राहुल ने भी दूसरी इनिंग में काफी अच्छा प्रदर्शन किया। हम अगले हफ्ते तक प्लानिंग को लेकर बातचीत करेंगे और शायद हमारे प्लान थोड़े बदल भी सकते हैं। मुझे लगता है कि पहले मैच में हमारे गेंदबाजों ने अच्छा काम किया था। शायद पहली और दूसरी इनिंग के बीच में भारतीय गेंदबाजों को लंबा ब्रेक मिला, जिसने मैच में अंतर पैदा किया। वहीं, हमको मिला ब्रेक इतना लंबा नहीं था।"

Advertisement

हेजलवुड की जगह मिल सकता है मौका

स्कॉट बोलैंड को एडिलेड में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच में जोश हेजलवुड की जगह टीम में मौका मिल सकता है। हेजलवुड इंजरी की वजह से दूसरे टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं। बोलैंड ने ऑस्ट्रेलिया की ओर से कुल 10 टेस्ट मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 35 विकेट निकाले हैं।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो