whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

IPL से पहले भारतीय खिलाड़ी ने लिया रिटायरमेंट, एक महीने के अंदर 5 इंटरनेशनल क्रिकेटर ने किया संन्यास का ऐलान

International Indian Cricketer Retirement: एक महीने के अंदर भारत के लिए खेल चुके पांच इंटरनेशनल क्रिकेटर ने संन्यास ले लिया है। इसी कड़ी में एक और नया नाम जुड़ा। इस खिलाड़ी ने आईपीएल में शानदार प्रदर्शन किया है। आईपीएल से पहले उन्होंने अब रिटायरमेंट की घोषणा कर दी है।
05:53 PM Mar 06, 2024 IST | Priyam Sinha

International Indian Cricketer Retirement: भारतीय क्रिकेट टीम में जगह बनाने के लिए भयंकर कम्पटीशन देखने को मिलता है। कई प्रतिभाशाली खिलाड़ी भी अपार टैलेंट होने के बावजूद भारतीय टीम में जगह नहीं बना पाते हैं। तो कुछ ऐसे भी होते हैं जो एक-दो इंटरनेशनल मैच खेलकर ही बाहर हो जाते हैं, उसके बाद भयंकर प्रतिस्पर्धा के चलते उन्हें दोबारा जगह नहीं मिल पाती है। पिछले एक महीने के अंदर ऐसे ही पांच इंटरनेशनल भारतीय क्रिकेटर संन्यास का ऐलान कर चुके हैं। इसी कड़ी में पांचवां नाम मंगलवार शाम जुड़ा और वो था आईपीएल में लंबे समय तक खेलने वाले शाहबाज नदीम का।

Advertisement

शाहबाज नदीम ने टेस्ट क्रिकेट में किया डेब्यू

शाहबाज नदीम की बात करें तो पिछले एक महीने के अंदर वह रिटायरमेंट लेने वाले पांचवें क्रिकेटर हैं। उन्होंने भारत के लिए भी दो टेस्ट मैच खेले थे और 2019 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था। 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ वह आखिरी टेस्ट मैच खेले थे। इसके अलावा उन्हें व्हाइट बॉल क्रिकेट में डेब्यू का मौका नहीं मिल पाया था।

Advertisement

अब उनके प्रोफेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने की खबर सामने आई है। नदीम 2021 से आईपीएल में भी नहीं खेले हैं। उनके पास 72 आईपीएल मैचों का अनुभव था। वह दिल्ली कैपिटल्स, सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स का हिस्सा रहे हैं। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में नदीम ने 140 मैच खेलते हुए 542 विकेट अपने नाम किए।

Advertisement

कौन हैं वो 5 इंटरनेशनल क्रिकेटर?

अगर एक महीने के अंदर जिन पांच इंटरनेशनल क्रिकेटर ने संन्यास लिया उनकी बात करें तो सबसे पहले फरवरी में सौरभ तिवारी ने रिटायरमेंट का फैसला लिया था। उसके बाद स्टार पेसर वरुण एरोन ने भी संन्यास ले लिया था। फिर उसी कड़ी में 2016 में इंटरनेशनल डेब्यू करते हुए वनडे मैच में पचासा लगाने वाले फैज फजल ने भी संन्यास ले लिया। फरवरी में ही घरेलू क्रिकेट के स्टार और भारत के बल्लेबाज मनोज तिवारी ने संन्यास का ऐलान कर दिया। अब इस कड़ी में पांचवां नाम जुड़ गया है शाहबाज नदीम का।

यह भी पढ़ें- धोनी से पूछूंगा- शतक के बाद क्यों कर दिया बाहर? संन्यास लेते ही मनोज तिवारी ने दागे सवाल

यह भी पढ़ें- ‘कोहली’ ने किया संन्यास का ऐलान, विराट के साथ जीता था अंडर 19 वर्ल्ड कप

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो