IPL से पहले भारतीय खिलाड़ी ने लिया रिटायरमेंट, एक महीने के अंदर 5 इंटरनेशनल क्रिकेटर ने किया संन्यास का ऐलान
International Indian Cricketer Retirement: भारतीय क्रिकेट टीम में जगह बनाने के लिए भयंकर कम्पटीशन देखने को मिलता है। कई प्रतिभाशाली खिलाड़ी भी अपार टैलेंट होने के बावजूद भारतीय टीम में जगह नहीं बना पाते हैं। तो कुछ ऐसे भी होते हैं जो एक-दो इंटरनेशनल मैच खेलकर ही बाहर हो जाते हैं, उसके बाद भयंकर प्रतिस्पर्धा के चलते उन्हें दोबारा जगह नहीं मिल पाती है। पिछले एक महीने के अंदर ऐसे ही पांच इंटरनेशनल भारतीय क्रिकेटर संन्यास का ऐलान कर चुके हैं। इसी कड़ी में पांचवां नाम मंगलवार शाम जुड़ा और वो था आईपीएल में लंबे समय तक खेलने वाले शाहबाज नदीम का।
शाहबाज नदीम ने टेस्ट क्रिकेट में किया डेब्यू
शाहबाज नदीम की बात करें तो पिछले एक महीने के अंदर वह रिटायरमेंट लेने वाले पांचवें क्रिकेटर हैं। उन्होंने भारत के लिए भी दो टेस्ट मैच खेले थे और 2019 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था। 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ वह आखिरी टेस्ट मैच खेले थे। इसके अलावा उन्हें व्हाइट बॉल क्रिकेट में डेब्यू का मौका नहीं मिल पाया था।
Shahbaz Nadeem, who played two Tests for India, has announced his retirement from cricket.
He picked up 8-10 for Jharkhand against Rajasthan in 2018, the best List A figures ever. pic.twitter.com/QcnIfvXoXk
— Wisden India (@WisdenIndia) March 5, 2024
अब उनके प्रोफेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने की खबर सामने आई है। नदीम 2021 से आईपीएल में भी नहीं खेले हैं। उनके पास 72 आईपीएल मैचों का अनुभव था। वह दिल्ली कैपिटल्स, सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स का हिस्सा रहे हैं। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में नदीम ने 140 मैच खेलते हुए 542 विकेट अपने नाम किए।
Not on Indian selectors' radar, Jharkhand left-arm spinner Shahbaz Nadeem announces retirement from cricket to give more exposure to youngsters pic.twitter.com/Ujql0n5Rke
— Press Trust of India (@PTI_News) March 5, 2024
कौन हैं वो 5 इंटरनेशनल क्रिकेटर?
अगर एक महीने के अंदर जिन पांच इंटरनेशनल क्रिकेटर ने संन्यास लिया उनकी बात करें तो सबसे पहले फरवरी में सौरभ तिवारी ने रिटायरमेंट का फैसला लिया था। उसके बाद स्टार पेसर वरुण एरोन ने भी संन्यास ले लिया था। फिर उसी कड़ी में 2016 में इंटरनेशनल डेब्यू करते हुए वनडे मैच में पचासा लगाने वाले फैज फजल ने भी संन्यास ले लिया। फरवरी में ही घरेलू क्रिकेट के स्टार और भारत के बल्लेबाज मनोज तिवारी ने संन्यास का ऐलान कर दिया। अब इस कड़ी में पांचवां नाम जुड़ गया है शाहबाज नदीम का।
यह भी पढ़ें- धोनी से पूछूंगा- शतक के बाद क्यों कर दिया बाहर? संन्यास लेते ही मनोज तिवारी ने दागे सवाल
यह भी पढ़ें- ‘कोहली’ ने किया संन्यास का ऐलान, विराट के साथ जीता था अंडर 19 वर्ल्ड कप