T20 world cup 2024 में हुई शाहिद अफरीदी की एंट्री, सौंपी गई बड़ी जिम्मेदारी
T20 world cup 2024 Brand Ambassadors: टी20 विश्व कप 2024 का काउंट डाउन शुरू हो गया है। 2 जून से टूर्नामेंट का आगाज होगा। इस बार टूर्नामेंट की मेजबानी अमेरिका और वेस्टइंडीज संयुक्त रूप से कर रहा है। विश्व कप में 20 टीमें खिताब के लिए भिड़ेंगी इन सभी टीमों को 5-5 के 4 ग्रुप में बांटा गया है। विश्व के लिए ICC ने कुछ पूर्व खिलाड़ियों को एंबेसडर बनाया है। इस लिस्ट में अब पाकिस्तान के दिग्गज क्रिकेटर शाहिद अफरीदी की भी एंट्री हो गई है।
युवराज सिंह भी लिस्ट में
ICC ने इससे पहले दिग्गज भारतीय ऑलराउंडर युवराज सिंह, यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल और धावक उसेन बोल्ट को टी20 विश्व कप 2024 के लिए एंबेसडर बनाया था। टी20 विश्व कप 2007 में पाकिस्तान टीम फाइनल तक पहुंची थी। शाहिद अफरीदी इस टीम का हिस्सा थे और उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज भी चुना गया था। 2009 में पाकिस्तान टीम ने टी20 विश्व कप पर कब्जा जमाया था। फाइनल में पाकिस्तान ने श्रीलंका को 8 विकेट से हराया था। निर्णायक मैच में अफरीदी ने 40 गेंदों पर नाबाद 54 रन की पारी खेली थी। साथ ही 4 ओवर में सिर्फ 20 रन देकर 1 विकेट झटका था। वह फाइनल में प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए थे।
Former dashing all-rounder from Pakistan is the latest addition to the esteemed list of tournament ambassadors for ICC Men's #T20WorldCup 2024 😍
Details 👇https://t.co/EDoc9Icj69
— ICC (@ICC) May 24, 2024
अफरीदी ने जताई खुशी
टी20 विश्व कप 2024 का एंबेसडर बनाए जाने पर पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने खुशी जताई है। उन्होंने कहा, "ICC मेंस टी20 विश्व कप एक ऐसा आयोजन है जो मेरे दिल के बहुत करीब है। पहले सीजन में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट बनने से लेकर 2009 में ट्रॉफी उठाने तक, मेरे करियर के कुछ पसंदीदा आकर्षण इस मंच पर प्रतिस्पर्धा करने से आए हैं।" उन्होंने कहा, "हाल के वर्षों में टी20 विश्व कप बहुत मजबूत हुआ है और मैं इस सीजन का हिस्सा बनकर रोमांचित हूं। जहां हम पहले से कहीं अधिक टीमें, अधिक मैच और यहां तक कि अधिक ड्रामा देखेंगे। मैं 9 जून को भारत और पाकिस्तान मुकाबलो को देखने के लिए उत्साहित हूं।"
ये भी पढ़ें: IPL 2024: अंबाती रायडू ने RCB पर फिर बोला हमला, इशारों में विराट कोहली पर साधा निशाना
ये भी पढ़ें: दिनेश कार्तिक के संन्यास पर RCB ने शेयर किया खास वीडियो; भावुक हुए कोहली और दीपिका पल्लीकल