whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

शाकिब अल हसन पर लगा बैन, बड़ी वजह आई सामने

Shakib Al Hasan: शाकिब अल हसन को बड़ा झटका लगा है। उनके ऊपर बोर्ड ने प्रतिबंध लगा दिया है।
07:20 AM Dec 14, 2024 IST | Alsaba Zaya
शाकिब अल हसन पर लगा बैन  बड़ी वजह आई सामने

Shakib Al Hasan: बांग्लादेश के स्टार खिलाड़ी शाकिब अल हसन की मुश्किलें बढ़ चुकी हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार बांग्लादेश के स्टार ऑलराउंडर को इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड द्वारा आयोजित किसी भी टूर्नामेंट में गेंदबाजी करने पर बैन लगा दिया गया है। शाकिब का गेंदबाजी एक्शन अवैध पाया गया है। फिलहाल शाकिब बांग्लादेश टीम से दूर चल रहे हैं।

Advertisement

कब का है मामला?

37 साल के शाकिब ने सितंबर 2024 में काउंटी चैंपियनशिप में सरे के लिए खेला था। एक मैच के दौरान मैदानी अंपायर स्टीव ओ'शॉघनेसी और डेविड मिल्न्स द्वारा उनके गेंदबाजी एक्शन के लिए रिपोर्ट किया था।

अब रिपोर्ट में कहा गया है कि शाकिब का गेंदबाजी एक्शन अवैध था। उन्हें इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड द्वारा किसी भी प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए दोबारा टेस्ट से गुजरना पड़ेगा। सितंबर में उन्होंने समरसेट के खिलाफ खेलते हुए अपने आखिरी मैच में 9 विकेट भी दर्ज किए थे।

Advertisement

फिलहाल बांग्लादेश वेस्टइंडीज दौरे पर है, जहां पर टेस्ट और वनडे के बाद अब टी-20 सीरीज खेली जाएगी। टेस्ट सीरीज 1-1 से बराबर रही थी जबकि वनडे सीरीज वेस्टइंडीज ने जीती थी। शाकिब ने भारत दौरे पर टेस्ट सीरीज प्रारूप से संन्यास लेने का फैसला किया था। लेकिन वह अपना आखिरी मैच घरेलू सरजमीं पर साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली गई 2 टेस्ट मैच की सीरीज में खेलना चाहते थे। लेकिन सुरक्षा कारणों की वजह से शाकिब को बांग्लादेश स्क्वाड में नहीं चुना गया। अब शाकिब बांग्लादेश के लिए अपना आखिरी मैच आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में खेलना चाहते हैं।

Advertisement

करियर पर एक नजर

शाकिब का शुमार बांग्लादेश के दिग्गज खिलाड़ियों में किया जाता है। उन्होंने अब तक 71 टेस्ट मैच में 37.77 की औसत के साथ 4609 रन बनाए हैं साथ ही उन्होंने 246 विकेट भी अपने नाम किए हैं। जबकि 247 वनडे मैच में इस खिलाड़ी ने 37.29 की औसत के साथ 7570 रन बनाने के साथ 317 विकेट झटके हैं। वहीं 129 टी-20 मैच में उन्होंने 2551 रन बनाने के अलावा 149 विकेट चटकाए हैं।

ये भी पढ़ें: U19 Women’s Asia Cup 2024: सुपर संडे को होगा भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला, जानें कितने बजे से शुरू होगा मैच

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो