शाकिब अल हसन को बड़ा झटका, बोर्ड के बयान से मिले बड़े संकेत
Shakib Al Hasan: चैंपियंस ट्रॉफी से पहले शाकिब अल हसन को लेकर बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने बड़ा ऐलान किया है। वह अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाली आगामी वनडे सीरीज में नजर नहीं आएंगे। इससे पहले शाकिब अल हसन घरेलू सरजमीं पर साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपना आखिरी फेयरवेल मैच खेलना चाहते थे। लेकिन बोर्ड ने इसकी अनुमति नहीं दी थी। अब शाकिब, आगामी सीरीज से भी बाहर हो गए हैं। इस विषय पर बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन फारूक अहमद ने खुलकर बात की है।
शाकिब अल हसन को बड़ा झटका
बांग्लादेश आगामी वनडे सीरीज यूएई की धरती पर खेलने वाली है। लेकिन बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड शाकिब को मौका देने के मूड में नहीं है। बीसीबी चेयरमैन फारूक अहमद ने कहा कि शाकिब अल हसन के अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज में खेलने की संभावना नहीं है। बता दें कि शाकिब अल हसन ने एक महीने से कोई भी इंटरनेशनल मैच नहीं खेला है। वह आखिरी बार भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलते हुए नजर आए थे। सीरीज के बीच उन्होंने टेस्ट से संन्यास लेने का भी ऐलान किया था। वह आखिरी बार साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली जा रही 2 टेस्ट मैच की सीरीज में बांग्लादेश की ओर से फेयरवेल मैच खेलना चाहते थे।
बोर्ड ने दिया बड़ा बयान
फारूक अहमद ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस को लेकर बड़ा अपडेट दिया है। उन्होंने कहा कि शाकिब अपना फेयरवेल टेस्ट खेलने नहीं आ पाए, जिसके बाद उन्होंने ज्यादा अभ्यास नहीं किया। मुझे लगता है कि उन्हें फिर से संगठित होने के लिए कुछ समय चाहिए। हमने अभी तक कोई अंतिम फैसला नहीं लिया है। उनके सीरीज से बाहर रहने की संभावना है। वह जल्द ही एक टी10 टूर्नामेंट खेल सकते हैं।
इस दौरान चेयरमैन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज में शाकिब की वापसी के संकेत दिए हैं। बता दें कि शाकिब मर्डर के आरोपी हैं। इसलिए वह सुरक्षा कारणों की वजह से बांग्लादेश में नहीं हैं।
Shakib Al Hasan unlikely to play ODIs against Afghanistan, says BCB president Faruque Ahmed https://t.co/YNGQQOF0WLhttps://t.co/YNGQQOF0WL
— Hamza Hameed (@HamzaHameeeed) October 31, 2024
ये भी पढ़ें:- IPL 2025: ऑक्शन में अंजान खिलाड़ियों की हो जाएगी चांदी, BCCI देने जा रहा बड़ी सौगात
ये भी पढ़ें: BAN vs SA: रबाडा ने एक साथ तोड़ा 2 पाकिस्तानी दिग्गज का रिकॉर्ड, इस मामले में निकल गए आगे