शिखर धवन के IPL खेलने पर खत्म हुआ सस्पेंस, इस लीग में खेलते आएंगे नजर
Shikhar Dhawan: शिखर धवन ने 24 अगस्त 2024 को इंटरनेशनल क्रिकेट और घरेलू क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान किया था। वो काफी समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। इसके अलावा टीम इंडिया में उनकी वापसी भी बहुत ज्यादा मुश्किल नजर आ रही थी। शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल जैसे युवा खिलाड़ियों ने भी टीम में अपनी जगह पक्की कर ली है। घरेलू क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद वो अब आईपीएल में भी नहीं खेल पाएंगे। इसी बीच धवन ने अपने फ्यूचर को लेकर एक बड़ा फैसला किया है। धवन अब लीजेंड्स लीग क्रिकेट (एलएलसी) में खेलते हुए दिखाई देंगे।
फ्यूचर को लेकर धवन ने कही ये बात
शिखर धवन ने Legends League Cricket में शामिल होने के बाद कहा, "मैं इस नई पारी के लिए तैयार हूं। मुझे रिटायरमेंट के बाद यह एक आदर्श कदम लगता है। मेरी बॉडी अभी भी क्रिकेट मैच के लिए तैयार है। मैं अपने फैसले से संतुष्ट हूं। क्रिकेट मेरे जीवन का एक हिस्सा है और मैं इससे अलग नहीं हो सकता है। मैं एक बार से अपने दोस्तों के साथ जुड़ने और अपने फैंस को एंटरटेन करने के लिए उत्सुक हूं।"
As I close this chapter of my cricketing journey, I carry with me countless memories and gratitude. Thank you for the love and support! Jai Hind! 🇮🇳 pic.twitter.com/QKxRH55Lgx
— Shikhar Dhawan (@SDhawan25) August 24, 2024
LLC के सह-संस्थापक रमन रहेजा ने किया धवन का स्वागत
शिखर धवन के इस लीग में शामिल होने को लेकर LLC के सह-संस्थापक रमन रहेजा ने कहा, 'हम इस बात से खुश हैं कि धवन हमारे साथ जुड़ रहे हैं। उनका अनुभव इस टूर्नामेंट को और ज्यादा रोमांचक बनाएगा। हम उन्हें क्रिकेट दिग्गजों के साथ फिर से एक्शन में देखने का इंतजार नहीं कर सकते हैं।'
कई और दिग्गज भी हुए इस लीग में शामिल
इस लीग में रिटायरमेंट के बाद धवन के अलावा कई और खिलाड़ी भी शामिल हो चुके हैं। इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायर होने के बाद आरोन फिंच, मार्टिन गुप्टिल और हाशिम अमला भी लीग से जुड़े गए थे। इस बार लीजेंड्स लीग क्रिकेट का सीजन सितंबर 2024 से शुरू होगा। ऐसे में फैंस जल्द ही धवन को क्रिकेट के मैदान पर देखेंगे।
ये भी पढ़ें: खतरे में पड़ा ‘क्रिकेट के भगवान’ का वर्ल्ड रिकॉर्ड, इतने करीब आ पहुंचा इंग्लैंड का दिग्गज खिलाड़ी
ये भी पढ़ें: 35 गेंदों पर मैच हार गया साउथ अफ्रीका, वेस्टइंडीज के गेंदबाजों ने मैदान पर मचाया आतंक