शिखर धवन ने क्यों लिया इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास? खुद बताया कारण
Shikhar Dhawan: भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने बुधवार को अपने रिटायरमेंट के फैसले पर बात की है। उन्होंने कहा कि घरेलू क्रिकेट खेलने के लिए उनके पास प्रेरणा नहीं बची थी और यही कारण है कि उन्होंने पिछले महीने संन्यास का ऐलान कर दिया। 38 साल के धवन ने 2013 से 2022 के बीच भारत के लिए 34 टेस्ट, 167 वनडे और 68 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेलने के बाद अगस्त के आखिर में अंतरराष्ट्रीय और घरेलू क्रिकेट से संन्यास ले लिया था।
धवन ने पीटीआई को दिए एक इंटरव्यू में कहा, 'मैं घरेलू क्रिकेट नहीं खेलना चाहता था, जिसे मैंने 18 या 19 साल की उम्र में खेलना शुरू किया था। मुझमें अंदर से उस तरह की क्रिकेट खेलने की प्रेरणा नहीं बची थी।' उन्होंने लीजेंड्स लीग क्रिकेट के मौके पर आयोजित एक प्रोग्राम में ये बातें कहीं।
VIDEO | Exclusive: "If I look back, the last two years of my cricketing career, I wasn't playing much of international cricket and I was playing IPL to IPL, so I wasn't playing much of cricket (overall)... I didn't want to play domestic cricket, which I started playing at the age… pic.twitter.com/geOzazeflt
— Press Trust of India (@PTI_News) September 25, 2024
मैं सिर्फ आईपीएल ही खेल रहा था- धवन
उन्होंने कहा, 'अगर मैं पीछे मुड़कर पीछे देखता हूं तो पाता हूं कि मैंने करियर के पिछले दो सालों में ज्यादा इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेला है। मैं सिर्फ आईपीएल ही खेल रहा था। कुल मिलाकर मैं ज्यादा क्रिकेट नहीं खेल रहा था। मैंने सोचा कि ठीक है। मैं काफी खेल चुका हूं और मुझे इसे विराम देने की जरूरत है। मैं उतना क्रिकेट नहीं खेल रहा था तो आप टच भी खो देते हैं।'
मैंने जो कुछ भी हासिल किया उससे बहुत खुश हूं- धवन
पिछले साल कुछ मैचों में पंजाब किंग्स की कप्तानी करने वाले धवन ने कहा कि उन्हें यह भी एहसास हुआ कि आईपीएल के लिए तीन महीने का रेस्ट उनके लिए नेशनल टीम में शामिल होने के लिए पर्याप्त नहीं होगा। उन्होंने कहा, 'दो-तीन महीने की कड़ी मेहनत मेरे लिए खेलने के लिए पर्याप्त नहीं थी। मैंने जो कुछ भी हासिल किया उससे मैं बहुत खुश और संतुष्ट हूं। मैं अपने करियर और हर चीज के लिए बहुत आभारी हूं।
ये भी पढ़ें;- AUS vs ENG: ऑस्ट्रेलिया की हार में मिचेल स्टार्क का हाथ! फिर भी बना दिया खास रिकॉर्ड