whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

शिखर धवन की हुई वापसी, IPL से पहले दिखाए तेवर; दिनेश कार्तिक गोल्डन डक पर हुए आउट

Shikhar Dhawan Dinesh Karthik Comeback: भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी शिखर धवन और दिनेश कार्तिक टीम में वापसी के लिए तैयार हैं। दोनों ने आईपीएल 2024 से पहले एक टूर्नामेंट में वापसी की है। धवन ने जहां मैदान पर वापसी करते हुए अपना जलवा दिखाया। उधर कार्तिक ने भी आरसीबी के लिए विकेट के पीछे जिम्मेदारी संभालने से पहले वापसी की।
08:47 PM Feb 28, 2024 IST | Priyam Sinha

Shikhar Dhawan Dinesh Karthik Comeback: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 17वें संस्करण का आगाज 22 मार्च से होने जा रहा है। उससे पहले कई ऐसे खिलाड़ी मैदान पर लौट चुके हैं जो लंबे समय से क्रिकेट फील्ड से दूर थे। जहां इंटरनेशनल टीम से दूरी बनाए हुए ईशान किशन और हार्दिक पांड्या को हाल ही में एमसीए (महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन) के टूर्नामेंट में वापसी करते हुए देखा गया था। वहीं अब शिखर धवन और दिनेश कार्तिक ने भी इस टूर्नामेंट के जरिए फील्ड पर वापसी कर ली है। आपको बता दें कि धवन पंजाब किंग्स के कप्तान हैं। वहीं दिनेश कार्तिक को आरसीबी ने रिटेन किया था।

Advertisement

शिखर धवन ने दिसंबर 2022 के बाद से एक भी इंटरनेशनल मुकाबला नहीं खेला है। जबकि दिनेश कार्तिक 2022 टी20 वर्ल्ड कप के बाद से टीम का हिस्सा नहीं हैं। अब इन दोनों खिलाड़ियों की भारतीय टीम में वापसी बिल्कुल नामुमकिन सी मानी जा रही है। अभी यह खिलाड़ी आईपीएल में खेलते हैं और आगामी सीजन में कमाल करते नजर आएंगे। धवन ने डीवाई पाटिल टी20 कप में डीवाई पाटिल ब्लू टीम के लिए हिस्सा लिया। यह मुकाबला बुधवार को टाटा स्पोर्ट्स क्बल में खेला गया।

Advertisement

नहीं जीत पाई धवन की टीम

38 वर्षीय शिखर धवन ने मैदान पर लौटते हुए अपना पुराना तेवर ही सभी को दिखाया। उन्होंने 28 गेंदों पर 39 रन की पारी खेली। इस पारी में उन्होंने पांच चौके और दो छक्के लगाए। इसकी बदौलत ब्लू की टीम 186 रन के नजदीक पहुंची। धवन ने अभिजीत तोमर के साथ 7.1 ओवर में 64 रन की साझेदारी की। इसके बाद नूतन गोयल ने 35 गेंद पर 38 और शुभम दुबे ने 42 रन बनाते हुए पांचवें विकेट के लिए 58 रन जोड़े। मगर यह पारियां ब्लू टीम के काम नहीं आ सकीं और उसने 2 रन से मुकाबला गंवा दिया। ब्लू टीम 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 184 रन ही बना सकी।

Advertisement

दिनेश कार्तिक डक पर आउट

भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक भी आईपीएल से पहले मैदान पर उतरे। उन्होंने भी इस मुकाबले में शिरकत की। मगर वह बल्ले से कमाल नहीं कर पाए और गोल्डन डक पर आउट हो गए। वहीं विकेटकीपिंग की भूमिका भी उन्होंने निभाई और समर्थ व्यास का जरूरी कैच भी पकड़ा।

यह भी पढ़ें- BCCI Annual Contract: बीसीसीआई ने इन 5 बड़े खिलाड़ियों को नहीं दिया कॉन्ट्रैक्ट, करियर पर लग सकता है ब्रेक

यह भी पढ़ें- BCCI Central Contract: सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का ऐलान, श्रेयस अय्यर और ईशान किशन बाहर; रिंकू सिंह समेत कई नए चेहरे शामिल

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो