होमखेलवीडियोधर्म मनोरंजन..गैजेट्सदेश
प्रदेश | हिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारदिल्लीपंजाबझारखंडछत्तीसगढ़गुजरातउत्तर प्रदेश / उत्तराखंड
ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थExplainerFact CheckOpinionनॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

नेपाल प्रीमियर लीग में गरजा शिखर धवन का बल्ला, 4 चौके और 5 छक्के के दम पर खेली तूफानी पारी

Shikhar Dhawan: टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज शिखर धवन ने नेपाल प्रीमियर लीग में धूम मचाना शुरू कर दिया है। उन्होंने बुधवार को 51 गेंदों पर 72 रनों की धुआंधार पारी खेली।
11:54 AM Dec 04, 2024 IST | Mohan Kumar
Shikhar Dhawan
Advertisement

Shikhar Dhawan: टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज शिखर धवन ने नेपाल प्रीमियर लीग में धूम मचाना शुरू कर दिया है। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने काठमांडू गोरखा के बॉलिंग अटैक को तहस-नहस कर दिया और अपनी धमाकेदार पारी के दौरान चार चौके और पांच छक्के लगाए। उन्होंने सुनिश्चित किया कि करनाली याक की टीम स्कोरबोर्ड पर अच्छा स्कोर बनाए। धवन की यह पारी इस टूर्नामेंट की दूसरी सबसे बड़ी पारी है।

Advertisement

धवन ने संभाली टीम की पारी

त्रिभुवन यूनिवर्सिटी इंटरनेशनल क्रिकेट ग्राउंड पर टॉस जीतकर काठमांडू गोरखा ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। करनाली याक के सलामी बल्लेबाज देव खनल बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए, लेकिन धवन ने एक छोर से पारी को संभाले रखा और 72 रनों की शानदार पारी खेली। धवन ने शुरुआत में संघर्ष किया और 35 गेंदों पर 33 रन बनाए। हालांकि उन्होंने बाद में बल्लेबाजी में तेजी लाई, जिसके दम पर टीम ने अच्छा स्कोर बनाया।

SHIKHAR DHAWAN SHOW IN NPL..!!!! 🔥

Advertisement

लीग के सबसे बड़े खिलाड़ी हैं धवन

बता दें कि धवन नेपाल प्रीमियर लीग में सबसे बड़ा नाम हैं। करनाली याक्स के साथ धवन के कॉन्ट्रैक्ट की सटीक जानकारी तो अब तक नहीं आई है, लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक धवन इस लीग के चार मैच खेलेंगे। कथित तौर पर धवन को हर मैच के लिए 30,000 अमेरिकी डॉलर यानी 25 लाख रुपये का भुगतान किया जाएगा। नेपाल में पिछले कई सालों से क्रिकेट का चलन बढ़ रहा है। ऐसे में धवन जैसे खिलाड़ी को घर पर खेलते देखना नेपाल के लोगों के लिए भी बड़ी बात है। खेल के प्रति उनका प्यार कीर्तिपुर के खचाखच भरे स्टेडियम में मैचों के दौरान देखा जा सकता है।


यह भी पढ़ें: IND vs AUS: एडिलेड टेस्ट में किस नंबर पर करेंगे बल्लेबाजी, केएल राहुल ने दिया जवाब

ऐसा रहा धवन का करियर

बता दें कि धवन ने इसी साल अगस्त में इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान किया था। उन्होंने भारत की ओर से कुल 34 टेस्ट मैच खेले, जिसमें उनके बल्ले से 2315 रन निकले। इस फॉर्मेट में उनके नाम 7 शतक और 5 फिफ्टी हैं। दूसरी ओर वनडे क्रिकेट में गब्बर ने कुल 167 मैचों में 6,793 रन जड़े है, जिसमें 17 सेंचुरी शामिल रहीं। क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में धवन के नाम 68 मैचों में 1759 रन हैं। धवन काफी लंबे समय से भारतीय टीम से बाहर चल रहे थे। उन्होंने आखिरकार इस साल इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया।

यह भी पढ़ें: फैन के आगे टिक नहीं सके क्रिस्टियानो रोनाल्डो, एक ही झटके में हो गया साढ़े 8 करोड़ रुपये का नुकसान

Open in App
Advertisement
Tags :
Nepal premier leagueshikhar dhawan
Advertisement
Advertisement