whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

'BCCI नहीं, बीजेपी सरकार पर...' चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर शोएब अख्तर का सनसनीखेज बयान

चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर शोएब अख्तर का सनसनीखेज बयान सामने आया है। पाकिस्तान के पूर्व गेंदबाज का कहना है कि टीम इंडिया का पाकिस्तान आना पूरी तरह से बीजेपी सरकार पर निर्भर करेगा।
01:34 PM Nov 20, 2024 IST | Shubham Mishra
 bcci नहीं  बीजेपी सरकार पर     चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर शोएब अख्तर का सनसनीखेज बयान
Shoaib Akhtar

Shoaib Akhtar Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर तस्वीर साफ होने का नाम नहीं ले रही है। पीसीबी और बीसीसीआई के बीच बात नहीं बन पा रही है। भारतीय क्रिकेट बोर्ड का कहना है कि टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए टीम इंडिया पाकिस्तान नहीं जाएगी। वहीं, पीसीबी भी अपनी जिद पर अड़ी हुई है। पाकिस्तान बोर्ड के अनुसार, हर हाल में चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन इस बार पाकिस्तान में ही होगा। इस बीच, अगले साल होने वाले टूर्नामेंट को लेकर शोएब अख्तर का सनसनीखेज बयान सामने आया है।

Advertisement

शोएब का बड़ा बयान

शोएब अख्तर ने अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए कहा, "भारतीय टीम का पाकिस्तान आना पूरी तरह से सरकार पर निर्भर है। इसमें बीसीसीआई का कोई लेना-देना नहीं है। सब कुछ बीजेपी सरकार पर निर्भर है। वही इस पर फैसला लेंगे। हमको समाधान की तरफ देखना होगा। हम सभी जानते हैं कि 95-98 प्रतिशत स्पॉन्सरशिप आईसीसी को भारत से ही मिलती है। अगर पाकिस्तान भारत को यहां आने के लिए राजी करने में नाकाम रहता है, तो दो चीजें होंगी।"


पूर्व तेज गेंदबाज ने आगे कहा, " पाकिस्तान को स्पॉन्सरशिप के तौर पर मिलने वाले लगभग 100 मिलियन डॉलर का नुकसान होगा। वो पैसा आईसीसी उस देश को देगी, जो टूर्नामेंट को होस्ट करेगी। दूसरी बात यह है कि अगर भारतीय टीम पाकिस्तान आकर खेलती है तो यह सबसे बढ़िया रहेगा। मगर यह पूरी तरह से सरकार पर निर्भर करेगा। इसमें बीसीसीआई का कोई रोल नहीं है।"

Advertisement

भारत को भी मिल सकती है मेजबानी

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अगर पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी से अपना हाथ पीछे खींचता है, तो टूर्नामेंट की मेजबानी भारत को भी मिल सकती है। पीसीबी ने धमकी दी है कि अगर टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा लेने के लिए पाकिस्तान नहीं आएगी, तो वह टूर्नामेंट का बहिष्कार करेंगे। खबरें ऐसी भी हैं कि टूर्नामेंट को साउथ अफ्रीका भी शिफ्ट किया जा सकता है। बीसीसीआई का कहना है कि वह चैंपियंस ट्रॉफी के अपने सभी मुकाबले यूएई में खेलने के लिए तैयार है। हालांकि, पीसीबी ने साफ कर दिया है कि वह एशिया कप की तरह चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन हाइब्रिड मॉडल में करने के लिए किसी भी कीमत पर तैयार नहीं है।

Advertisement

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो