CSK का साथ मिलते ही MI के फ्लॉप खिलाड़ी ने मचाया बवाल, हैट्रिक लेकर बल्लेबाजी की तोड़ी कमर
Shreyas Gopal: आईपीएल 2025 ऑक्शन में चेन्नई सुपर किंग्स ने कई पुराने खिलाड़ियों को अपने दल में शामिल किया। इसके अलावा फ्रेंचाइजी ने कई नए खिलाड़ियों पर भरोसा जताया और अपने दल का हिस्सा बना लिया। सीएसके ने ऑक्शन में श्रेयस गोपाल को भी अपने दल का हिस्सा बनाया। अब सीएसके का साथ मिलते ही इस खिलाड़ी ने शानदार प्रदर्शन किया है। देश में चल रही सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में इस खिलाड़ी ने बड़ौदा के खिलाफ हैट्रिक लेकर बवाल काटा दिया है।
CSK के नए खिलाड़ी का कमाल
आईपीएल 2020 से फ्लॉप चल रहे श्रेयस गोपाल ने अब सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में सीएसके का साथ मिलने के बाद अपने प्रदर्शन से खासा प्रभावित किया है। 3 दिसंबर को बड़ौदा के खिलाफ खेले गए मुकाबले में गोपाल ने हैट्रिक लिया। उन्होंने सेट बल्लेबाज शाश्वत रावत को 63 रनों पर शिकार बनाया। इसके अलावा उन्होंने हार्दिक पांड्या और क्रुणाल को 0 के स्कोर पर पवेलियन की राह दिखाई। उन्होंने इस मैच में 4 ओवर में 19 रन खर्च कर 4 विकेट अपने नाम कर लिए।
इससे पहले गोपाल ने सिक्किम के खिलाफ 13 रन खर्च कर 5 विकेट झटके थे। ये भी कारनामा इस खिलाड़ी ने आईपीएल ऑक्शन 2025 के बाद ही किया था। ऐसे में कहा जा सकता है कि सीएसके का साथ मिलते ही गोपाल अपने पुराने रंग में वापस आ रहे हैं।
शानदार रहा सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में प्रदर्शन
गोपाल ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में अपने अभियान की शुरुआत उत्तराखंड के खिलाफ की। उन्होंने इस मैच में 2 विकेट लिए। इसके बाद उन्होंने त्रिपुरा, सौराष्ट्र और तमिलनाडु के खिलाफ 1-1 विकेट अपने नाम किए। वहीं सिक्किम के खिलाफ इस खिलाड़ी ने 5 और बड़ौदा के खिलाफ 4 विकेट झटके हैं। अब तक इस टूर्नामेंट में गोपाल ने 14 विकेट चटकाए हैं।
आईपीएल 2024 में उन्होंने मुंबई इंडियंस की ओर से खेलते हुए 3 मैच में 3 विकेट तो साल 2023 में उन्होंने एसआरएच के लिए 1 मैच में 1 और आईपीएल 2021 में राजस्थान के लिए 3 मैच में 0 विकेट अपने नाम किया था. पिछले 3 आईपीएल सीजन से इस खिलाड़ी का प्रदर्शन फ्लॉप ही रहा है।
मैच का लेखा जोखा
बात बड़ौदा और कर्णाटक के बीच खेले गए मुकाबले की करें तो पहले बल्लेबाजी करते हुए कर्णाटक ने 20 ओवर में 169/8 रन बनाए थे। कर्णाटक की ओर से अभिनव मनोहर ने 56 रनों की नाबाद पारी खेली थी। लक्ष्य का पीछा करते हुए बड़ौदा ने 18.5 ओवर में 172/6 रन बनाकर मुकाबला जीत लिया। बड़ौदा की ओर से शाश्वत रावत ने सबसे ज्यादा 37 गेंदों में 63 रनों की पारी खेली थी।
यह भी पढ़ें: बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के बीच क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बदला अपना CEO, जिम्मेदारी से मुक्त हुए निक हॉकली