16 साल की उम्र में श्रेयस अय्यर को जाना पड़ा था साइकोलॉजिस्ट के पास, पिता ने किया हैरान करने वाला खुलासा
Shreyas Iyer: टीम इंडिया के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर एक बार फिर से चर्चा में बने हुए हैं। उनकी कप्तानी में मुंबई की टीम सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी जीती है। इसके अलावा उन्हें आईपीएल ऑक्शन में पंजाब किंग्स टीम ने 26.75 करोड़ रुपये में खरीदा था। इसी बीच श्रेयस अय्यर के पिता संतोष अय्यर ने उन्हें लेकर एक बड़ा खुलासा किया है।
संतोष अय्यर ने बताया कि श्रेयस अंडर-16 टीम के लिए खेल रहे थे तो उनकी फॉर्म में गिरावट आई थी। इस वजह से वो काफी ज्यादा परेशान हो गए थे।
'मुझे लगा था प्यार में पड़ गया है'
संतोष अय्यर ने टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में बताया, "मुझे एक कोच ने बताया था कि श्रेयस में बहुत क्षमता है, लेकिन वह अपना ध्यान खो रहा है। मुझे लगा कि वो प्यार में पड़ गया है। इसके बाद मुझे उसकी बहुत ज्यादा चिंता हुई। मैंने उसे एक मनोवैज्ञानिक को दिखाया था। इसके बाद मनोवैज्ञानिक ने बताया कि प्रदर्शन में इस तरह की गिरावट सामान्य है। यह खिलाड़ी के विकास का हिस्सा है। उन्होंने मुझसे कहा कि मैं अपने अपने बेटे की इस कठिन समय में मदद करूं।"
4 साल की उम्र में ही चल गया था प्रतिभा का पता
उनके पिता ने बताया, "जब श्रेयस चार साल का था, तब हम घर में प्लास्टिक की गेंद से क्रिकेट खेला करते थे। तब भी, वह गेंद को जिस तरह से खेलता था, उससे मुझे यकीन हो गया कि उसमें प्रतिभा है। इसके बाद हमने यह सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रयास किया कि वह अपनी क्षमता का पूरा उपयोग कर सके।"
श्रेयस अय्यर के लिए बेहद शानदार रहा है साल
श्रेयस अय्यर के लिए ये साल काफी अच्छा रहा है। उनकी कप्तानी में KKR ने दस साल बाद आईपीएल का खिताब जीता है। इसके अलावा वो इस बार मुंबई की ओर से रणजी ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे। केकेआर द्वारा रिलीज किए जाने के बाद, उन्हें 2025 आईपीएल नीलामी में पंजाब किंग्स ने रिकॉर्ड 26.75 करोड़ रुपये में खरीदा था। उनकी कप्तानी में मुंबई ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 जीती है।