whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

श्रेयस अय्यर की टीम इंडिया में हो सकती है वापसी, IPL के इन स्टार खिलाड़ियों की एंट्री लगभग तय

Shreyas Iyer Team India: आईपीएल में केकेआर को चैंपियन बनाने वाले कप्तान श्रेयस अय्यर की टीम इंडिया में वापसी हो सकती है। उन्हें जिम्बाब्वे और श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में जगह दी जा सकती है।
08:55 PM Jun 18, 2024 IST | Pushpendra Sharma
श्रेयस अय्यर की टीम इंडिया में हो सकती है वापसी  ipl के इन स्टार खिलाड़ियों की एंट्री लगभग तय
Shreyas Iyer Team India

Shreyas Iyer Team India: टी 20 वर्ल्ड कप के बाद टीम इंडिया जिम्बाब्वे के खिलाफ टी 20 सीरीज खेलेगी। ये 5 मैचों की सीरीज होगी। जिसकी शुरुआत 5 जुलाई से होगी। इसके बाद भारतीय टीम जुलाई अगस्त में श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज खेलेगी। कहा जा रहा है कि दोनों ही सीरीज में सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया जाएगा। ऐसे में इन सीरीज में कुछ नए और युवा खिलाड़ियों की एंट्री हो सकती है। ये भी हो सकता है कि दोनों टीमों के खिलाफ भारत की बी टीम यानी फ्रैश टीम भेज दी जाए।

Advertisement

जिम्बाब्वे और श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में जगह

पीटीआई की खबर के मुताबिक, गौतम गंभीर के कोच बनने के ​बाद आईपीएल चैंपियन कप्तान श्रेयस अय्यर की वापसी हो सकती है। उन्हें श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में मौका दिया जा सकता है। अय्यर को पांच मैचों की टी 20 सीरीज में भी जगह दी जा सकती है। हो सकता है कि वे टीम इंडिया की कप्तानी करते भी नजर आएं। रिपोर्ट के मुताबिक, जिम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान अगले हफ्ते तक हो सकता है।

Advertisement

आईपीएल के स्टार खिलाड़ियों को मौका

रिपोर्ट के मुताबिक, जिम्बाब्वे के खिलाफ टी 20 सीरीज में आईपीएल में दमदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को जगह दी जा सकती है। राजस्थान रॉयल्स के स्टार बल्लेबाज रियान पराग, सन राइजर्स हैदराबाद के अभिषेक शर्मा, लखनऊ सुपर जायंट्स के तेज गेंदबाज मयंक यादव को इस सीरीज में मौका मिल सकता है। इसके साथ ही हर्षित राणा, नीतीश कुमार रेड्डी, यश दयाल, विजयकुमार वैशाक सिलेक्टर्स के रडार पर हैं। इन्हें टी 20 सीरीज में जगह मिल सकती है।

Advertisement

फरवरी में खेला था इंटरनेशनल मैच 

आपको बता दें कि श्रेयस अय्यर ने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच इंग्लैंड के खिलाफ इस साल फरवरी में खेला था। ये इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच था। जबकि आखिरी टी 20 ​पिछले साल दिसंबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ और वनडे साउथ अफ्रीका के खिलाफ दिसंबर 2023 में खेला था। श्रेयस ने 59 मैचों में 49.64 के औसत से 2383 और 51 टी 20 इंटरनेशनल में 30.66 के औसत से 1104 रन जड़े हैं। अय्यर ने इस सीजन आईपीएल में बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 14 मैचों में 39 के औसत और 146.86 के स्ट्राइक रेट से 351 रन जड़े हैं।

ये भी पढ़ें:- Video: सड़क पर हाथापाई करने लगा ये पाकिस्तानी गेंदबाज, वायरल हो रहा वीडियो

ये भी पढ़ें:- सुपर-8 में टीम इंडिया के सामने अब ये सबसे बड़ी परेशानी, देखिए क्या बोले कप्तान 

ये भी पढ़ें:- T20 WC 2024: सुपर-8 से पहले लड़खड़ाई अफगानिस्तान, हार के विलेन बन गए ये 5 खिलाड़ी

ये भी पढ़ें:- लौट आया असली T20 का रोमांच! 6 गेंद पर कूट द‍िए 36 रन, न‍िकोलस पूरन ने दोहरा द‍िया युवराज वाला कारनामा

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो