श्रेयस अय्यर की बढ़ी मुश्किलें! क्या बंद हो गए टीम इंडिया में वापसी के रास्ते?
Shreyas Iyer Team India: भारतीय टीम 19 सितंबर से अपने नए अभियान की शुरुआत करने जा रही है। 19 सितंबर को बांग्लादेश के साथ होने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज हो रहा है। जिसको लेकर कई दिन पहले ही बीसीसीआई 16 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान कर चुकी थी। इस टेस्ट सीरीज के लिए श्रेयस अय्यर को टीम में जगह नहीं मिल पाई है। दलीप ट्रॉफी में भी इस खिलाड़ी ने अपने खराब प्रदर्शन से सेलेक्टरों को काफी निराश किया है। जिसके बाद अब अय्यर की मुश्किलें बढ़ती हुई दिखाई दे रही है, क्योंकि अय्यर के लिए टीम इंडिया में वापसी के दरवाजे बंद होते दिखाई दे रहे हैं।
श्रेयस अय्यर की वापसी पर आया बड़ा अपडेट
रिपोर्ट के मुताबिक एक बीसीसीआई अधिकारी ने टेलीग्राफ से बातचीत करते हुए श्रेयस अय्यर की टेस्ट टीम इंडिया में वापसी को लेकर बताया कि, श्रेयस अय्यर किसे टीम इंडिया में रिप्लेस करेंगे? फिलहाल उनकी टेस्ट टीम में कोई जगह बनती हुई दिखाई नहीं दे रही है। उनका शॉट सिलेक्शन काफी चिंता का विषय है। दलीप ट्रॉफी में भी सेट होने के बाद वे खराब शॉट खेलकर आउट हुए हैं। जब आप फ्लैट पिच पर सेट हो जाते हैं तो आपको वो मौका भुनाना चाहिए, उसका अच्छे से इस्तेमाल करना चाहिए।
ये भी पढ़ें:- ‘मेरे ज्यादा झगड़े हुए..’ खास इंटरव्यू में गौतम गंभीर-विराट कोहली की मजेदार बाचतीत, फैंस हुए गदगद
लगातार जारी है अय्यर का खराब प्रदर्शन
श्रेयस अय्यर का पिछले काफी समय से खराब प्रदर्शन जारी है। श्रीलंका दौरे पर वनडे सीरीज के लिए अय्यर को टीम इंडिया में शामिल किया गया था लेकिन यहां भी अय्यर ने निराश किया। इसके बाद बुची बाबू और दलीप ट्रॉफी में भी इस खिलाड़ी ने अपने खराब प्रदर्शन से फैंस और टीम को निराश किया है।
जिसके बाद अय्यर को बांग्लादेश टेस्ट सीरीज को लेकर टीम इंडिया से बाहर का रास्ता दिखाया गया। अपने खराब प्रदर्शन को लेकर अक्सर अय्यर सोशल मीडिया पर भी ट्रोल होते रहते हैं। आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में भी अय्यर को अपने खराब प्रदर्शन के चलते झटका लग सकता है। श्रेयस अय्यर फिलहाल बीसीसीआई के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से भी बाहर चल रहे हैं।
ये भी पढ़ें:- UPL 2024: कैसा है उत्तराखंड का ‘आईपीएल’? देहरादून वारियर्स के मालिक ने क्या किया खुलासा