मेलबर्न में गूंजा नीतीश रेड्डी का नाम, शतक के साथ-साथ बने इस खास लिस्ट का हिस्सा
Nitish Reddy: नीतीश रेड्डी के लिए ऑस्ट्रेलिया में पहला बॉक्सिंग-डे टेस्ट मैच बहुत खास बन गया है। इस युवा बल्लेबाज ने कंगारू टीम के तेज गेंदबाजों को परास्त करते हुए महज 21 साल की उम्र में अपना पहला शतक ठोका। यह पारी इसलिए भी खास है क्योंकि जब टीम इंडिया को मुश्किल में मदद की जरूरत थी, नीतीश ने वही किया। उनकी बैटिंग ने सभी का दिल जीत लिया। इस शतक ने साबित कर दिया कि नीतीश के रूप में भारत को भविष्य का एक बड़ा बल्लेबाज मिलने वाला है। आइए जानते हैं भारत की तरफ से ऑस्ट्रेलिया में शतक जड़ने वाले भारत के सबसे युवा खिलाड़ियों के बारे में...
सचिन तेंदुलकर (18 साल 256 दिन) - सिडनी, 1992
सचिन तेंदुलकर ने 1992 में सिर्फ 18 साल और 256 दिनों की उम्र में सिडनी में अपना पहला टेस्ट शतक लगाया था। यह उनके करियर का शुरुआती दौर था, जब उन्हें "क्रिकेट का भगवान" बनने की राह पर पहला बड़ा मुकाम हासिल हुआ।
ऋषभ पंत (21 साल 92 दिन) - सिडनी, 2019
2019 में ऋषभ पंत ने सिडनी में 21 साल और 92 दिनों की उम्र में अपना पहला टेस्ट शतक बनाया। उन्होंने आक्रामक बल्लेबाजी से भारत के लिए एक नया रिकॉर्ड बनाया और दिखाया कि वह भविष्य के स्टार हैं।
नीतीश रेड्डी (21 साल 216 दिन) - मेलबर्न, 2024
2024 में मेलबर्न में, नीतीश रेड्डी ने 21 साल और 216 दिनों की उम्र में अपना पहला टेस्ट शतक लगाया। उनकी पारी ने न केवल भारत को मजबूती दी, बल्कि एक उभरते हुए प्रतिभाशाली खिलाड़ी के रूप में उन्हें पहचान दिलाई।
दत्तू फडकर (22 साल 46 दिन) - एडिलेड, 1948
1948 में दत्तू फडकर ने एडिलेड में 22 साल और 46 दिनों की उम्र में टेस्ट शतक लगाया। उस समय भारत में क्रिकेट का स्वर्ण युग शुरू हो रहा था, और उनकी इस पारी ने टीम को नई प्रेरणा दी।