बांग्लादेश सीरीज खत्म होते ही अय्यर ने दिखाया दम, न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज के लिए भरी हुंकार
Shreyas Iyer: भारतीय टीम से दूर चल रहे श्रेयस अय्यर ने ईरानी ट्रॉफी 2024 में अपना जलवा दिखाया है। अय्यर ने हाल ही में खेली गई दलीप ट्रॉफी में भी भाग लिया था। लेकिन उम्मीद के मुताबिक उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा। लेकिन ईरानी ट्रॉफी में अय्यर ने रेस्ट ऑफ इंडिया के खिलाफ कमाल का प्रदर्शन किया और भारतीय टीम में अपनी वापसी के लिए हुंकार भरी। अय्यर की ये पारी उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज के जरिए टीम इंडिया में वापसी करा सकती है।
श्रेयस अय्यर की शानदार पारी
ईरानी ट्रॉफी का मुकाबला 1 अक्टूबर से शुरू हो चुका है। इस मैच में रेस्ट ऑफ इंडिया ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई को अच्छी शुरुआत नहीं मिल सकी। टीम ने 37 रन पर ही अपने 3 वकेट गंवा दिए थे। लेकिन इसके बाद श्रेयस अय्यर ने मोर्चा संभाला और अर्धशतक जमाते हुए मुंबई को मजबूत स्थिति में कर दिया। अय्यर ने 84 गेंदों में 57 रनों की पारी खेली थी। इस पारी में उन्होंने 6 चौके और 2 छक्के अपने नाम किए। हालांकि अय्यर 39.4 ओवर में यश दयाल के शिकार बन गए। अगर अय्यर दूसरी पारी में बड़ा स्कोर बनाने में कामयाब हो जाते हैं तो न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली 3 टेस्ट मैच की सीरीज के लिए वह अपनी दावेदारी मजबूत कर लेंगे।
FIFTY BY SHREYAS IYER...!!!
- A terrific fifty by Iyer in the Irani Cup, he's gaining form. 👏👌 pic.twitter.com/eNufG0rQSk
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) October 1, 2024
टीम इंडिया से हुए थे दूर
साल 2024 में इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई 5 मैच की टेस्ट सीरीज के शुरुआती दो मैच के लिए अय्यर को भारतीय टीम में मौका मिला था। लेकिन खराब प्रदर्शन के बाद अय्यर को टेस्ट टीम से बाहर कर दिया गया। अब तक वह अपनी वापसी को सुनिश्चित नहीं कर सके हैं।
ऐसा है मैच का हाल
मुंबई और रेस्ट ऑफ इंडिया के बीच खेले जा रहे ईरानी ट्रॉफी के मुकाबले में फिलहाल मुंबई औसतन स्थिति में हैं। खबर लिखे जाने तक मुंबई ने 54.6 ओवर में 192/4 रन बना लिए हैं। सरफराज खान और अजिंक्य रहाणे बल्लेबाजी कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें: IND vs BAN: भारतीय टीम ने इंग्लैंड को पछाड़ हासिल की नई उपलब्धि, ऐसा करने वाली बनी दूसरी टीम