IPL से पहले मुंबई के साथ खेलेंगे श्रेयस अय्यर, एक बड़ा खिलाड़ी हुआ फिट
Shreyas Iyer Joins Ajinkya Rahane Team Before IPL 2024: आईपीएल 2024 का आगाज 22 मार्च से होगा और श्रेयस अय्यर की फिटनेस पर सस्पेंस था। लेकिन वह मुंबई के लिए रणजी ट्रॉफी 2024 के सेमीफाइनल में खेलने के लिए तैयार हैं। यह मुकाबला 2 मार्च शनिवार से तमिलनाडु के खिलाफ होगा और अय्यर का नाम इस मैच के लिए मुंबई के स्क्वॉड में शामिल है। आपको बता हें कि हाल ही में अय्यर को बीसीसीआई ने अपने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर कर दिया था। अब उसके बाद पहली बार अय्यर मैदान पर उतरने को तैयार हैं। वह अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में खेलने उतरेंगे।
अजिंक्य रहाणे ने किया अय्यर का स्वागत
श्रेयस अय्यर के मुंबई टीम में जुड़ने को लेकर अजिंक्य रहाणे ने बयान भी दिया है। सेमीफाइनल मुकाबले से एक दिन पहले मीडिया को संबोधित करते हुए रहाणे ने कहा,'वह एक अनुभवी खिलाड़ी हैं। उनका मुंबई के लिए अहम योगदान रहा है। हम उन्हें अपनी टीम में सेमीफाइनल के लिए शामिल करके खुश हैं। मुझे नहीं लगता कि उन्हें किसी उत्साहवर्धन या सुझाव की जरूरत है। उन्होंने मुंबई के लिए हमेशा बल्ले से योगदान दिया है। उनका टीम के साथ होना भी ड्रेसिंग रूम में टीम के लिए लाभदायक होगा।'
श्रेयस अय्यर भारत के लिए इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के पहले दो टेस्ट मैच खेले थे। उसके बाद उन्हें बाकी तीन मैचों के स्क्वॉड से बाहर कर दिया गया। एनसीए ने बीसीसीआई को मेल करते हुए अय्यर को फिट बताया। मगर अय्यर ने पीठ में दर्द की शिकायत करी। यहां से विवाद शुरू हुआ। इस फिटनेस विवाद के कारण अय्यर क्वार्टरफाइनल मैच रणजी ट्रॉफी में नहीं खेले। उनके इस रवैये से शायद बोर्ड नाराज हुआ और यही कारण है कि शायद उन्हें बीसीसीआई के नए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर कर दिया गया।
पृथ्वी शॉ हुए फिट
अजिंक्य रहाणे ने इसके अलावा एक और अहम जानकारी मुंबई के लिए दी। उन्होंने बताया कि क्वार्टरफाइनल में पृथ्वी शॉ उंगली की चोट के कारण मजबूरी में मध्यक्रम में उतरे थे। वह बोले,'उनकी उंगली में चोट थी और इसलिए वह निचले क्रम में खेले थे। हम उन्हें मुशीर खान से पहले भेजना चाहते थे। लेकिन इंजेक्शन लगने और उसके असर के कारण उन्हें बाद में भेजा गया। अब वह फिट हो गए हैं और वह रन बनान के लिए भूखे हैं। उनका खेल ज्यादा बदला नहीं है और हम चाहते भी नहीं कि वह अपना खेल बदलें।'
यह भी पढ़ें- विराट कोहली और स्मृति मंधाना का कनेक्शन देख, चौंक जाएंगे आप; नहीं होगा यकीन
यह भी पढ़ें- NZ vs AUS : केन विलियम्सन ने 12 साल में पहली बार की ये गलती, कीवी टीम को हुआ भयंकर नुकसान