Vijay Hazare Trophy: 10 छक्कों के दम पर श्रेयस अय्यर ने जड़ा तूफानी शतक, इस टीम की कर दी हालत खराब
Vijay Hazare Trophy 2024-25: भारत में इस समय विजय हजारे ट्रॉफी का रोमांच जारी है। टूर्नामेंट के पहले ही दिन मुंबई के कप्तान श्रेयस अय्यर ने अपनी तूफानी बैटिंग से कोहराम मचा दिया है। अय्यर ने कर्नाटक के खिलाफ जोरदार बैटिंग करते हुए सिर्फ 51 गेंदों में अपना शतक पूरा कर लिया। अय्यर मुंबई के लिए 114 रनों की पारी खेलकर नाबाद रहे, जहां उन्होंने 55 गेंदों का सामना करते हुए पांच चौके और दस छक्के जड़े।
HUNDRED BY SHREYAS IYER. 🙇♂️
- A century in just 51 balls with 5 fours and 9 sixes by Iyer in the Vijay Hazare Trophy. A classic Iyer show at the Narendra Modi Stadium. ⭐ pic.twitter.com/WiwaVLXiQk
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) December 21, 2024
नेशनल टीम में वापसी पर अय्यर की निगाहें
चार महीने पहले आखिरी बार भारतीय टीम में खेलने वाले अय्यर इस टूर्नामेंट को आगामी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए ऑडिशन के तौर पर देख रहे हैं। चार महीने पहले आखिरी बार भारतीय टीम में खेलने वाले अय्यर इस टूर्नामेंट के जरिए आगामी चैंपियंस ट्रॉफी में वापसी की उम्मीद कर रहे हैं।
CAPTAIN SHREYAS IYER MADNESS IN VIJAY HAZARE TROPHY 🌟
- Captain Shreyas smashed 114* runs from just 55 balls including 5 fours & 10 sixes against Karnataka. What a player, great news for Team India in 2025 season. pic.twitter.com/DfO24W6RvJ
— Johns. (@CricCrazyJohns) December 21, 2024
अय्यर ने 207 की स्ट्राइक रेट से बनाए रन
अय्यर ने मैच में 207 की शानदार स्ट्राइक रेट से 55 गेंदों पर 114 रन की पारी खेली। उनके अलावा आयुष म्हात्रे ने 78, विकेटकीपर हार्दिक तामोर ने 84 जबकि शिवम दुबे ने 63 रनों का योगदान दिया। इन बल्लेबाजों के दम पर मुंबई ने पहले खेलते हुए निर्धारित ओवरों में 382 रनों का बड़ा स्कोर बनाया।
यह भी पढ़ें: IND vs AUS: मेलबर्न में जमकर गरजता है विराट का बल्ला, आंकड़े देख टेंशन में कंगारू टीम!
गलत साबित हुआ मयंक का फैसला
टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनने वाले कर्नाटक के कप्तान मयंक अग्रवाल का फैसला खराब साबित हुआ। टीम को मुंबई का पहला विकेट तो जल्दी मिल गया था, लेकिन इसके बाद आयुष और हार्दिक के बीच 141 रनों की साझेदारी हुई। 30वें ओवर में म्हात्रे के आउट होने के बाद तामोर और अय्यर ने तीसरे विकेट के लिए 30 रन जोड़े। इसके बाद अय्यर और भारत के टी-20 इंटरनेशनल कप्तान सूर्यकुमार यादव ने चौथे विकेट के लिए 56 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी की। आखिरी दस ओवरों में अय्यर और दुबे ने पांचवें विकेट के लिए 148 रन जोड़कर टीम का स्कोर 382 रनों तक पहुंचा दिया।
लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं अय्यर
कर्नाटक की ओर से प्रवीण दुबे ने दो विकेट चटकाए, जबकि श्रेयस गोपाल और विद्याधर पाटिल को एक-एक विकेट मिला। इस प्रदर्शन के साथ अय्यर को उम्मीद है कि वो एक बार फिर से नेशनल टीम में जगह बना पाएंगे। पिछले साल वनडे वर्ल्ड कप में ढेरों रन बनाने वाले अय्यर घरेलू क्रिकेट नहीं खेलने के कारण टीम से बाहर हो गए थे, लेकिन पिछले कुछ महीनों में स्थिति पूरी बदल गई है। यही वजह है कि विजय हजारे ट्रॉफी में कुछ अच्छे प्रदर्शन के बाद टीम में उनकी जगह पक्की हो सकती है।
यह भी पढ़ें: IND vs AUS: मेलबर्न टेस्ट से पहले चोटिल हुआ भारत का स्टार बल्लेबाज, टीम इंडिया की बढ़ी टेंशन