26.75 करोड़ में बिकने वाले श्रेयस अय्यर को मिली इस टीम की कप्तानी, टूर्नामेंट में मचाएंगे धमाल
Shreyas Iyer Captaincy: सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट में मुंबई को अपनी कप्तानी में चैंपियन बनाने का इनाम श्रेयस अय्यर को मिला है। अय्यर को विजय हजारे टूर्नामेंट के लिए भी मुंबई की कैप्टेंसी सौंप दी गई है। मुंबई ने घरेलू टी-20 टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए फाइनल में मध्य प्रदेश को मात देते हुए खिताब पर कब्जा जमाया था। हालांकि, चौंकाने वाली बात यह है कि जबरदस्त फॉर्म और मुंबई को रणजी ट्रॉफी का खिताब दिलाने वाले अजिंक्य रहाणे को टीम का कप्तान नहीं बनाया गया है।
🚨 SHREYAS IYER AS CAPTAIN 🚨
- Shreyas Iyer will lead Mumbai in Vijay Hazare 2024-25 starting on December 21st. pic.twitter.com/EgNfgjeOAX
— Johns. (@CricCrazyJohns) December 17, 2024
अय्यर के हाथों में मुंबई की कमान
21 दिसंबर से शुरू होने जा रहे विजय हजारे टूर्नामेंट के लिए मुंबई टीम की कमान श्रेयस अय्यर के हाथों में सौंपी गई है। बतौर कप्तान अय्यर का प्रदर्शन सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में कमाल का रहा था। अय्यर की कैप्टेंसी में मुंबई खिताबी मुकाबले में मध्य प्रदेश को हराकर चैंपियन बनी थी। यही वजह है कि टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज को फिर से टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है। सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट में बल्ले से जमकर गदर मचाने वाले अजिंक्य रहाणे को कप्तानी की जिम्मेदारी नहीं दी गई है, जो थोड़ा चौंकाने वाला फैसला है। रहाणे ने नॉकआउट मैचों में मुंबई की ओर से खेलते हुए जबरदस्त प्रदर्शन किया था।
बल्ले से भी फॉर्म में श्रेयस
कप्तानी के साथ-साथ श्रेयस अय्यर ने सैयद मुश्ताक अली टू्र्नामेंट में बल्ले से भी खूब रंग जमाया था। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने मुंबई की ओर से खेलते हुए 8 पारियों में 49.28 की औसत और 188 के बेमिसाल स्ट्राइक रेट से खेलते हुए 345 रन ठोके थे। टूर्नामेंट में श्रेयस की कप्तानी भी शानदार रही थी, जिसकी हर तरफ जमकर तारीफ हुई थी। विजय हजारे टूर्नामेंट का आगाज 21 दिसंबर से होना है।
पहले मैच में मुंबई की भिड़ंत कर्नाटक के साथ 21 दिसंबर को ही होनी है। पिछली बार हरियाणा ने बेहतरीन खेल दिखाते हुए खिताब को अपने नाम किया था। विजय हजारे ट्रॉफी को मुंबई ने आखिरी बार साल 2020-21 में जीता था। पिछले सीजन टीम का सफर क्वार्टर फाइनल में ही खत्म हो गया था, जहां मुंबई को तमिलनाडु के हाथों हार झेलनी पड़ी थी।