Shubman Gill Birthday: सबसे तेज 1500 वनडे रन, तीनों फॉर्मेट में शतक लगाने वाले सबसे युवा खिलाड़ी; देखें खास रिकॉर्ड
Shubman Gill 25th Birthday: 19 साल की उम्र में टीम इंडिया के लिए डेब्यू करने वाले शुभमन गिल आज यानी 8 सितंबर को अपना 25वां जन्मदिन मना रहे हैं। साल 1999 में पंजाब में जन्मे इस खिलाड़ी ने काफी कम समय में ही भारतीय क्रिकेट टीम में कई उपलब्धियां हासिल की हैं। उनके नाम कई खास रिकॉर्ड दर्ज हैं। ऐसे में गिल के जन्मदिन के मौके पर आईए डालते हैं उनकी सफलताओं पर एक नज़र।
अंडर 19 में मचाया धमाल
साल 2018 में खेले गए अंडर 19 विश्व कप में शुभमन गिल ने भारत के लिए अहम योगदान निभाया। उन्होंने सेमीफाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ शानदार शतकीय पारी भी खेली थी। गिल अंडर 19 विश्व कप 2018 में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट भी बने थे। तब उनकी तुलना विराट कोहली से भी हो रही थी। गिल का खेलने का तरीका भी कोहली से मेल खाता है। अंडर 19 क्रिकेट में सफल प्रदर्शन के बाद गिल आईपीएल फ्रेंचाइजी केकेआर की नज़रों में आए. उन्हें मोटी रकम भी मिली। साल 2018 में केकेआर ने उन्हें 1.8 करोड़ रुपये खर्च कर अपनी टीम का हिस्सा भी बनाया।
Wishing a very happy birthday to our rising star, @ShubmanGill! You’ve started your international career with incredible poise and confidence. I’m looking forward to many more match-winning knocks from you for Team India. Best wishes for the year ahead! pic.twitter.com/gIiBVcOZoL
— Jay Shah (@JayShah) September 8, 2024
गिल के नाम कई खास रिकॉर्ड
न्यूजीलैंड के खिलाफ 31 जनवरी साल 2019 में टीम इंडिया के लिए अपना पहला मैच खेलने वाले गिल का शुमार आज एक सफल ओपनर के तौर पर किया जाता है। 25 साल की उम्र में गिल ने कई रिकॉर्ड को तोड़ अपने नाम भी किया है।
इंटरनेशनल क्रिकेट के वनडे फॉर्मेट में गिल डबल सेंचूरी बनाने वाले सबसे युवा खिलाड़ी हैं। इसके अलावा सभी प्रारूप में गिल के नाम सबसे कम उम्र में शतक जड़ने का भी रिकॉर्ड है। वहीं गिल आईपीएल में ऑरेंज कैप जीतने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी भी हैं। इतना ही नहीं भारतीय टीम के लिए गिल ने सबसे कम उम्र में टी-20 शतक भी ठोका है।
शानदार करियर के मालिक
शुभमन गिल ने अब तक भारत के लिए 25 टेस्ट मैच में 35.52 की औसत के साथ 4 शतक और 6 अर्धशतक के दम पर 1492 रन बनाए हैं। वहीं 47 वनडे मैच में इस खिलाड़ी ने 58.20 की शानदार औसत के साथ 2328 रनों को अपने नाम किया, जबकि 21 टी-20 मैच में इस खिलाड़ी के नाम 578 रन हैं।
ये भी पढ़ें: IPL 2025 Auction: गाजियाबाद के इस खिलाड़ी पर लग सकती है करोड़ों की बोली, 191 के स्ट्राइक रेट से कूटता है रन