दूसरे टेस्ट से पहले टीम इंडिया को मिला बड़ा बूस्टर, पुणे में धमाल मचाने के लिए फिट हुआ स्टार खिलाड़ी
Shubman Gill IND vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले दूसरे टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। गर्दन में दिक्कत की वजह से पहला टेस्ट मैच मिस करने वाले शुभमन गिल पुणे टेस्ट में धमाल मचाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। भारतीय टीम के सहायक कोच रयान टेन डोएशेट ने बताया है कि गिल दूसरा टेस्ट मैच खेलने के लिए पूरी तरह से फिट हैं। हालांकि, गिल प्लेइंग 11 में किसको रिप्लेस करेंगे यह देखना दिलचस्प होगा।
दूसरे टेस्ट के लिए फिट गिल
गर्दन में दिक्कत की वजह से पहला टेस्ट मैच मिस करने वाले शुभमन गिल पुणे में बल्ले से रंग जमाते हुए नजर आएंगे। भारतीय टीम के सहायक कोच रयान डोएशेट ने बताया है कि गिल अगला टेस्ट मैच खेलने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। उन्होंने कहा, "वह आने वाले मैचों के लिए उपलब्ध होंगे। उनको थोड़ी सी दिक्कत है। उन्होंने बेंगलुरु में नेट्स सेशन में काफी देर तक बैटिंग की थी। मुझे लगता है कि वह यह टेस्ट मैच खेलने के लिए तैयार हैं।" गिल का फिट होकर टीम में लौटना भारतीय टीम के लिए बड़ा बूस्टर है। शुभमन क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में इस समय कमाल की फॉर्म में चल रहे हैं।
🚨 GOOD NEWS FOR TEAM INDIA 🚨
Indian Assistant Coach confirms Shubman Gill is fine for the 2nd Test. [RevSportz] pic.twitter.com/H07VKqnrDw
— Johns. (@CricCrazyJohns) October 22, 2024
धांसू फॉर्म में शुभमन गिल
शुभमन गिल का बल्ला क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट में जमकर बोल रहा है। गिल ने साल 2024 में अब तक 8 मैच खेले हैं। इस दौरान खेली 15 पारियों में गिल के बल्ले से 50.92 की बेमिसाल औसत से 662 रन निकले हैं। गिल इस साल 3 शतक और दो अर्धशतक ठोक चुके हैं। बांग्लादेश के खिलाफ हाल ही में खेली गई टेस्ट सीरीज में भी गिल ने शतकीय पारी खेली थी।
सीरीज बराबर करने उतरेगी टीम इंडिया
न्यूजीलैंड के खिलाफ बेंगलुरु में खेले गए पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया को 8 विकेट से हार का मुंह देखना पड़ा था। पहली पारी में भारतीय टीम का बैटिंग ऑर्डर ताश के पत्तों की तरह बिखर गया था और पूरी टीम सिर्फ 46 रन पर ढेर हो गई थी। इसके जवाब में न्यूजीलैंड ने स्कोर बोर्ड पर 402 रन लगाते हुए 356 रन की बढ़ी बढ़त हासिल की थी। दूसरी इनिंग में भारत ने 462 रन जरूर बनाए थे, लेकिन वह कीवी टीम के सामने महज 107 रन का लक्ष्य ही रख सके थे। बेंगलुरु में मिली हार को भुलाकर रोहित की पलटन पुणे में जोरदार पलटवार करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी।