whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

IND vs AUS: एडिलेड टेस्ट से पहले टीम इंडिया को मिली गुड न्यूज, मैदान पर वापसी को तैयार स्टार खिलाड़ी!

एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच से पहले भारतीय टीम के लिए बड़ी खुशखबरी आई है। टीम का स्टार बल्लेबाज प्रैक्टिस सेशन में पूरी तरह से फिट नजर आया है।
04:34 PM Nov 29, 2024 IST | Shubham Mishra
ind vs aus  एडिलेड टेस्ट से पहले टीम इंडिया को मिली गुड न्यूज  मैदान पर वापसी को तैयार स्टार खिलाड़ी
Shubman Gill

Shubman Gill IND vs AUS: एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले पिंक बॉल टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। यह गुड न्यूज शुभमन गिल को लेकर है। गिल कैनबरा में भारतीय टीम के पहले प्रैक्टिस सेशन में बल्लेबाजी करते हुए दिखाई दिए। खास बात यह है कि शुभमन को देखकर लगा कि वह अपनी अंगूठे की इंजरी से पूरी तरह से उबर चुके हैं। पर्थ टेस्ट में गिल चोटिल होने की वजह से टीम का हिस्सा नहीं रहे थे। दाएं हाथ का यह बल्लेबाज अगर पूरी तरह से फिट होकर एडिलेड में मैदान पर उतरता है, तो यह टीम इंडिया के लिए बड़ा बूस्टर होगा।

Advertisement

गिल दिखे फिट

अंगूठे में फ्रैक्चर की वजह से बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का पहला टेस्ट मैच मिस करने वाले शुभमन गिल प्रैक्टिस सेशन में पूरी तरह से फिट नजर आए। इंजरी के बाद गिल पहली बार नेट्स सेशन में उतरे और वह अच्छी लय में भी दिखाई दिए। बीसीसीआई द्वारा शेयर किए वीडियो में गिल पिंक बॉल से बैटिंग प्रैक्टिस करते हुए दिखाई दिए। गिल ने वीडियो में बताया कि वह अब पहले से काफी बेहतर महसूस कर रहे हैं और उन्होंने इंजरी से लगभग रिकवर कर लिया है।

Advertisement

गौरतलब है कि चोटिल होने की वजह से शुभमन पहले टेस्ट में भारतीय टीम का हिस्सा नहीं रहे थे। गिल की जगह पर देवदत्त पडिक्कल को नंबर तीन पर खेलने का मौका मिला था। हालाकि, पडिक्कल बल्ले से कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके थे। पहली पारी में वो बिना खाता खोले पवेलियन लौटे थे, जबकि दूसरी इनिंग मे बाएं हाथ के बल्लेबाज ने 25 रन बनाए थे।

Advertisement

गिल के आने पर कौन होगा बाहर?

शुभमन गिल का फिट होना भारतीय टीम के लिए राहत भरी खबर है। हालांकि, देखना दिलचस्प यह होगा कि शुभमन अगर एडिलेड टेस्ट में खेलते हैं, तो वह प्लेइंग इलेवन में किसकी जगह लेंगे। रोहित शर्मा की दूसरे टेस्ट में वापसी तय है और उनके टीम में आने पर देवदत्त पडिक्कल को बाहर बैठना पड़ सकता है। माना जा रहा है कि गिल अंतिम ग्यारह में ध्रुव जुरैल की जगह लेंगे। ध्रुव पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट में अपनी बल्लेबाजी से कुछ खास प्रभावित नहीं कर सके थे। पहली पारी मे विकेटकीपर बल्लेबाज ने 11 और दूसरी इनिंग में सिर्फ एक रन बनाया था।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो