IPL 2024: जीत के बाद पंजाब किंग्स के लिए आई बुरी खबर, यह दिग्गज लौटा अपने देश
Sikandar Raza, Punjab Kings: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के 42वें मैच में शुक्रवार को पंजाब किंग्स ने कोलकाता नाइटराइडर्स को 8 विकेट से हराया। इस जीत के साथ ही पंजाब ने प्लेऑफ की उम्मीदों को जिंदा रखा। मैच के बाद PBKS के लिए बुरी खबर सामने आई। बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज खेलने के लिए सिकंदर रजा अपने देश वापस लौट गए हैं। जिम्बाब्वे और बांग्लादेश के बीच 5 टी20 मैचों की सीरीज खेली जानी है, जिसकी शुरुआत 3 मई से होगी।
Thank you India 🇮🇳, @IPL and @PunjabKingsIPL for having me , loved every minute of it
Time for national 🇿🇼 duty now #InshaAllah we will meet again soon #visitzimbabwe #visitindia #Alhamdulillah pic.twitter.com/YVkBOtp6bH
— Sikandar Raza (@SRazaB24) April 27, 2024
टी20 विश्व कप की तैयारी करेंगे
जिम्बाब्वे के कप्तान सिकंदर रजा नेशनल ड्यूटी के चलते अपनी टीम से जुड़ रहे हैं। टी20 विश्व कप 2024 की तैयारी के लिए बांग्लादेश और जिम्बाब्वे के बीच 5 टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज खेली जाएगी। सीरीज का पहला मैच 3 मई को, दूसरा टी20 5 मई को, तीसरा मुकबाला 7 मई को, चौथ मैच 10 मई को आखिरी मुकाबला 12 मई को खेला जाएगा।
पहला टी20: 3 मई- जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम
दूसरा टी20: 5 मई- जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम
तीसरा टी20: 7 मई- जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम
चौथा टी20: 10 मई- शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम
पांचवां टी20: 12 मई- शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम
IPL 2024 में रजा का प्रदर्शन
IPL 2024 में रजा को ज्यादा मौके नहीं मिले। इस ऑलराउंडर खिलाड़ी ने 2 मैच खेले और 43 रन बनाए। गेंदबाजी में उन्हें कोई सफलता नहीं मिली। गुजरात टाइटसं के खिलाफ रजा ने 15 और सनराइजर्स हैदराबाद के विरुद्ध 28 रन की पारी खेली। रजा ने अपने करियर में अब तक 81 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 25.39 की औसत और 134.44 की स्ट्राक रेट से 1854 रन बनाए हैं। साथ ही 70 पारियों में 58 शिकार भी किए हैं।
ये भी पढ़ें: Exclusive: शशांक सिंह ने खोला तूफानी पारी का राज, स्कोर बोर्ड देखे बिना ही जिता दिया मैच
ये भी पढ़ें: शशांक सिंह को खरीदना नहीं चाहती थी PBKS, ऑक्शन में हुई गलती; अब IPL 2024 में गदर मचा रहा ये खिलाड़ी