टेस्ट में 8000 से ज्यादा रन और 235 विकेट, लेकिन वनडे में खाता तक नहीं खोल सका ये महान खिलाड़ी
Sir Garry Sobers: वेस्टइंडीज के पूर्व क्रिकेटर सर गैरी सोबर्स का नाम दुनिया के महान ऑलराउंडर में शुमार है। 28 जुलाई 1936 को बारबाडोस मे जन्मे सोबर्स ने अपने करियर में 93 टेस्ट खेले और 57.78 की जोरदार औसत से 8032 रन बनाए। उनके नाम एक ओवर में छह छक्के और वेस्टइंडीज की तरफ से टेस्ट में पहला तिहरा शतक लगाने का भी कीर्तिमान दर्ज है। अपने समय में वो एकमात्र ऐसे प्लेयर थे, जिन्होंने 200 से ज्यादा टेस्ट विकेट झटके और 50 से अधिक की औसत से 8000 से ज्यादा रन बनाए। देखने में किसी एक टेस्ट क्रिकेटर के ये आंकड़े कितने शानदार लगते हैं। लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी, एक समय वर्ल्ड क्रिकेट पर राज करने वाला यह खिलाड़ी वनडे क्रिकेट में अपना खाता तक नहीं खोल पाया।
खाता तक नहीं खोल सके सोबर्स
सोबर्स ने अपने वनडे करियर का पहला वनडे 5 सितंबर 1973 को खेला था। इत्तेफाक से यह मैच उनके वनडे करियर का आखिरी मैच भी साबित हुआ। लीड्स में खेले गए इस मैच में वेस्टइंडीज ने पहले खेलते हुए 54 ओवरों में 181 रन बनाए। सोबर्स इस मैच में छठे नंबर पर खेलने उतरे और यहां टीम 132 रनों पर चार विकेट गंवा चुकी थी। उन्होंने पहली पांच गेंदें डॉट खेलीं और छठी गेंद पर क्रिस ओल्ड की गेंद पर आउट हो गए। उनके आउट होने के बाद वेस्टइंडीज की पारी ज्यादा लंबी नहीं चली और पूरी टीम 181 रनों पर ऑलआउट हो गई। इस पारी में वेस्टइंडीज के कप्तान रोहन कन्हाई ने सबसे ज्यादा 55 रन बनाए।
ये भी पढ़ें:- अब पाकिस्तान नहीं करेगा इस टूर्नामेंट का आयोजन, अचानक से लिया बड़ा फैसला
जैसे-तैसे जीत पाई इंग्लिश टीम
इंग्लिश को वेस्टइंडीज टीम से सिर्फ 182 रनों का टारगेट मिला, लेकिन टीम के बल्लेबाजों के इतने रन बनाने में पसीने छूट गए। कैरिबियाई टीम के लिए तीन गेंदबाजों वेंनबर्न होल्डर, कीथ बॉयस और बर्नाल्ड जूलियन ने दो-दो विकेट झटके, जबकि सोबर्स और लेंस गिब्स को एक-एक विकेट मिला। इस तरह इंग्लैंड टीम जैसे-तैसे इस मैच को एक विकेट से जीत पाई। इंग्लैंड के लिए माइक डेन्स ने 66 जबकि टोनी ग्रेग ने 48 रनों की पारी खेली।
टेस्ट में 375 रनों की पारी खेल चुके हैं सोबर्स
इस मैच के बाद सर गैरी सोबर्स टेस्ट में तो खेले, लेकिन उन्हें वनडे में दोबारा खेलना का मौका नहीं मिला। बता दें कि सोबर्स ने 1958 में पाकिस्तान के खिलाफ 365 रनों की पारी खेली थी। उनकी यह पारी उस समय टेस्ट क्रिकेट की हाईएस्ट पारी थी। उनका यह रिकॉर्ड 36 साल तक कायम रहा। साल 1994 में उनके हमवतन ब्रायन लारा ने उनका यह तोड़ा, जब उन्होंने 375 रनों की पारी खेली थी।