SL vs NZ: श्रीलंका ने तोड़ा 19 साल पुराना रिकॉर्ड, पहली बार किया ये कारनामा
Sri Lanka vs New Zealand 2nd Test: श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच गॉल में खेला जा रहा है। इस मैच में श्रीलंका के कप्तान धनंजय डी सिल्वा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। इस टेस्ट मैच में श्रीलंकाई बल्लेबाजों ने बेहद शानदार प्रदर्शन किया। श्रीलंका के लिए दिनेश चांदीमल, कामिंडु मेंडिस और कुसल मेंडिस ने शतक लगाए। इन खिलाड़ियों के शानदार शतक की दम पर श्रीलंका ने एक बड़ा स्कोर खड़ा किया है।
श्रीलंका ने तोड़ा 19 साल पुराना रिकॉर्ड
इस मैच में श्रीलंका ने पहली पारी में 602 रन बनाए हैं। उन्होंने कीवी टीम के खिलाफ टेस्ट की एक पारी में अपना सर्वश्रेष्ठ स्कोर बना दिया है। इसी के साथ उन्होंने 19 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। इस मैच से पहले श्रीलंका ने न्यूजीलैंड के खिलाफ साल 2005 में एक पारी में 498 रन बनाए थे, जो अभी तक न्यूजीलैंड के खिलाफ श्रीलंका का टेस्ट की एक पारी में सर्वश्रेष्ठ स्कोर था। श्रीलंका टीम ने पहली बार टेस्ट क्रिकेट में न्यूजीलैंड के खिलाफ 600 से ज्यादा का स्कोर बनाया है।
ये भी पढ़ें:- भारत से पहले कितनी टीमें खेलती थी इंटरनेशनल टेस्ट क्रिकेट मैच, पाकिस्तान का कब खुला खाता
श्रीलंका के लिए तीन बल्लेबाजों ने लगाया शतक
कामिंडु मेंडिस ने न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में धमाल मचा दिया है। उन्होंने 250 गेंदों में 16 चौके और 4 छक्के लगाते हुए कुल 182 रन बनाए। इसके अलावा दिनेश चांदीमल ने 116 रन बनाए। वहीं, विकेटकीपर और बल्लेबाज कुसल मेंडिस ने 106 रनों की पारी खेली। ये वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में कुसल मेंडिस का पहला शतक है।
मुश्किल में न्यूजीलैंड की टीम
न्यूजीलैंड की टीम पहली पारी में मुश्किल में नजर आ रही है। कीवी टीम ने दिन का खेल खत्म होने के समय 22 रन पर ही 2 विकेट खो दिए थे। टॉम लॉथम (2) और कॉनवे (9) पहली पारी में कुछ खास नहीं कर सके।
ये भी पढ़ें:- IND vs BAN: कानपुर टेस्ट में टूटा 9 साल पुराना रिकॉर्ड, बारिश की वजह से टॉस में हुई थी देरी