SL vs NZ: श्रीलंकाई स्पिनर ने गॉल टेस्ट में मचाया धमाल, अश्विन के इस रिकॉर्ड की बराबरी की
SL vs NZ: श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच गॉल के मैदान पर 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच खेला जा रहा है। इस मैच में अभी तक श्रीलंका की टीम छाई हुई है। श्रीलंकाई गेंदबाजों ने कीवी टीम को पहली पारी में सिर्फ 88 रन पर ही आउट कर दिया था। इसके बाद श्रीलंका ने न्यूजीलैंड को फॉलोऑन दिया। तीसरे दिन का खेल खत्म होने के समय कीवी टीम ने 5 विकेट खोकर 199 रन बना लिए हैं। वो अभी भी श्रीलंका टीम की पहली पारी से 315 रन दूर हैं।
वहीं, इस मैच में श्रीलंका टीम के बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज प्रभात जयसूर्या ने धमाल मचा दिया है। उन्होंने पहली पारी में 6 विकेट लिए थे। इस दौरान उन्होंने आर अश्विन के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है।
प्रभात जयसूर्या ने बनाया ये बड़ा रिकॉर्ड
प्रभात जयसूर्या ने अभी तक टेस्ट क्रिकेट में 16 मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 9 बार एक पारी में 5 विकेट हासिल किए हैं। इस मामले में उन्होंने रविचंद्रन अश्विन की बराबरी कर ली है। अश्विन ने भी अपने करियर के शुरुआती 16 टेस्ट मैचों में 9 बार 5 विकेट हॉल लिए थे। हालांकि उन्होंने पूर्व भारतीय खिलाड़ी सुभाष गुप्ते का रिकॉर्ड तोड़ दिया हैं। उन्होंने इतने मैचों में 8 बार एक पारी में 5 विकेट लिए थे।
इस लिस्ट में पहला नाम ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी क्लारी ग्रिमेट का है। उन्होंने अपने करियर के पहले 16 टेस्ट मैचों में 10 पांच विकेट हॉल लिए हैं। प्रभात जयसूर्या ने अपने करियर में आठ बार गॉल के मैदान पर 5 से ज्यादा विकेट लिए हैं। इसके अलावा उन्होंने कोलंबो के एसएससी ग्राउंड में एक बार 5 विकेट हॉल लिया है।
जीत से 5 कदम दूर है श्रीलंका
श्रीलंका की टीम चौथे दिन कीवी टीम को हरा सकती है। कीवी टीम ने दूसरी पारी में भी अपने 5 विकेट खो दिए हैं। दूसरी पारी में श्रीलंका के लिए निसान पेरिस ने 3 विकेट लिए हैं। इसके अलावा प्रभात जयसूर्या और धनंजय डी सिल्वा ने एक-एक विकेट लिया है। अगर श्रीलंका इस मैच में जीत हासिल कर लेती है तो उसे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में फायदा होगा। श्रीलंका की टीम ने इस समय वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में तीसरे स्थान पर चल रही है।