स्मृति मंधाना ने ICC रैंकिंग में गाड़ा झंडा, शानदार प्रदर्शन का मिला इनाम
Smriti Mandhana: भारतीय महिला खिलाड़ी स्मृति मंधाना ने आईसीसी रैंकिंग में अपना जलवा बिखेरा है। बाएं हाथ की इस सलामी बल्लेबाज ने हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज में धमाल मचाया था। अब इसका फायदा उन्हें आईसीसी रैंकिंग में मिला है।
स्मृति मंधाना ने लगाई लंबी छलांग
स्मृति मंधाना ने आईसीसी महिला टी-20 रैंकिंग में अपना झंडा गाड़ा है। वह तीसरे स्थान से दूसरे स्थान पर पहुंच गई हैं। मंधाना को 1 पायदान का फायदा हुआ है। वह 753 अंक के साथ दूसरे स्थान पर पहुंच गई हैं। इसके अलावा पहले स्थान पर ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी बेथ मूनी हैं।
ऐसा है टॉप 5 का हाल
महिला टी-20 रैंकिंग में बेथ मूनी 757 अंक के साथ पहले स्थान पर हैं। दूसरे स्थान पर स्मृति मंधाना और तीसरे नंबर पर हेले मैथ्यूज हैं। वह 748 अंक के साथ तीसरे नंबर पर हैं। वहीं ताहलिया मैकग्राथ 748 अंक के साथ चौथे स्थान पर हैं। वहीं लौरा वोल्वार्ड् 736 अंक के साथ पांचवें नंबर पर विराजमान हैं।
स्मृति मंधाना ने टी-20 में किया शानदार फॉर्म
वेस्टइंडीज के खिलाफ स्मृति मंधाना ने टी-20 सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने तीनों ही मैच में अर्धशतकीय पारी खेली थी। पहले मैच में उन्होंने 54 रन बनाए थे, जबकि दूसरी पारी में इस खिलाड़ी ने 62 रनों की पारी खेली। वहीं तीसरे मैच में मंधाना के बल्ले से 77 रन निकले थे। वहीं टी-20 में धमाल मचाने के बाद स्मृति मंधाना ने वनडे सीरीज के पहले मैच में भी 91 रनों की शानदार पारी खेली थी।
स्मृति मंधाना ने अब तक खेले गए 7 टेस्ट मैच में 629 रन बनाए हैं, जिसमें 2 शतक के अलावा 3 अर्धशतक शामिल हैं। वहीं 92 वनडे मैच में अब तक इस बल्लेबाज ने 45.38 की औसत के साथ 3903 रन बनाए हैं, जिसमें 9 शतक के अलावा 28 अर्धशतक अपने नाम किए हैं। वहीं 148 टी-20 मैच में इस खिलाड़ी ने 29.38 की औसत के साथ 3761 रन बनाए हैं।
ये भी पढ़ें:- आकाश चोपड़ा ने चुने साल 2024 के 5 बेस्ट टी-20 बल्लेबाज, लिस्ट में दो भारतीय नाम शामिल