Smriti Mandhana के साथ ट्रॉफी हाथ में लेकर शख्स ने खिंचाई फोटो, आखिर क्या हैं दोनों का रिश्ता?
Smriti Mandhana With Palash Muchhal: वुमेंस प्रीमियर लीग 2024 में आरसीबी को खिताब जीताने वाली कप्तान स्मृति मंधाना की एक तस्वीर इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है। दरअसल ये तस्वीर डब्ल्यूपीएल 2024 का खिताब जीतने के बाद की है जिसमें स्मृति मंधाना ट्रॉफी के साथ एक शख्स दिखा। जिसके बाद अब सोशल मीडिया पर फैंस जानना चाहते है कि आखिर ये शख्स कौन हैं जो स्मृति मंधाना के साथ दिख रहा है? फैंस के मन में इसको लेकर काफी सवाल भी उठ रहे हैं।
कौन है पलाश मुच्छल?
दरअसल वुमेंस प्रीमियर लीग 2024 के फाइनल में दिल्ली कैपिटल्स को हारकर आरसीबी ने पहली बार खिताब पर अपनी कब्जा किया। जिसके बाद सोशल मीडिया पर आरसीबी खिलाड़ियों की काफी सारी तस्वीरें सामने आई है। जिसमें से एक टीम की कप्तान स्मृति मंधाना की तस्वीर ने फैंस का ध्यान अपनी तरफ खींचा। जिसमें एक शख्स स्मृति को गले से लगाता हुआ दिखाई दिया। अब सोशल मीडिया पर कुछ फैंस बोल रहे हैं कि ये शख्स स्मृति का ब्वॉयफ्रेंड है।
View this post on Instagram
पलाश मुच्छल बॉलीवुड सिंगर पलक मुच्छल के भाई हैं और वो एक म्यूजिक कम्पोजर भी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एक लाइव कंसर्ट के दौरान साल 2023 में पलाश ने स्मृति को एक गाना डेडिकेट करके प्यार का इजहार किया था। जिसके बाद से अक्सर इन दोनों का नाम एक-साथ जोड़ा जाता है। सोशल मीडिया पर पहले भी पलाश और स्मृति की तस्वीरें सामने आ चुकी है। हालांकि आजतक इन दोनों की तरफ से अपने रिश्ते को लेकर खुलकर कुछ बोला नहीं गया।
Smriti Mandhana, RCB's first trophy-winning captain 🫡 🏆celebrating with his Rumoured Boy Friend Palash Muchhal pic.twitter.com/PCLsHSPorh
— ICT Fan (@Delphy06) March 18, 2024
स्मृति मंधाना ने अपनी कप्तानी में दूसरे ही सीजन आरसीबी को डब्ल्यूपीएल का चैंपियन बनाया। जो काम आरसीबी आईपीएल में पिछले 16 साल से नहीं कर पाई वो काम आरसीबी की महिला टीम ने दो साल के अंदर ही डब्ल्यूपीएल में करके दिखाया है। फाइनल मुकाबले में आरसीबी ने दिल्ली कैपिटल्स को 8 विकेट से हराया था।
ये भी पढ़ें:- IPL 2024: विराट कोहली ने फैंस को दिलाया भरोसा, अब आईपीएल में ट्रॉफी की तैयारी
ये भी पढ़ें:- IPL 2024: अचानक KKR का अभ्यास मैच देखने पहुंचा CSK का पूर्व खिलाड़ी, हो सकता है बड़ा बदलाव
ये भी पढ़ें:- बल्लेबाज ने शराब के नशे में जड़ा था 175, क्रिकेट इतिहास में बना दिया था बड़ा रिकॉर्ड