बॉक्सिंग-डे टेस्ट मैच के लिए साउथ अफ्रीका ने किया प्लेइंग 11 का ऐलान, 30 वर्षीय ऑलराउंडर करेगा डेब्यू
SA vs PAK 2nd Test: साउथ अफ्रीका ने पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले पहले टेस्ट मैच के लिए अपनी प्लेइंग 11 का ऐलान कर दिया है। एडम मार्करम और टोनी डी जोरजी को ओपनर के तौर पर टीम में शामिल किया है। नंबर तीन की पोजीशन रयान रिकेल्टन संभालते हुए नजर आएंगे। ट्रिस्टन स्टब्स को नंबर चार की जिम्मेदारी दी गई है। कप्तान बावुमा मध्यक्रम में खेलते हुए दिखाई देंगे। विकेटकीपर के तौर पर काइल वेरिन को टीम में जगह दी गई है।
View this post on Instagram
साउथ अफ्रीका ने किया प्लेइंग 11 का ऐलान
साउथ अफ्रीका ने पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले पहले टेस्ट मैच के लिए अपनी प्लेइंग 11 का ऐलान कर दिया है। एडम मार्करम और टोनी डी जोरजी को ओपनर के तौर पर टीम में शामिल किया है। नंबर तीन की पोजीशन रयान रिकेल्टन संभालते हुए नजर आएंगे। ट्रिस्टन स्टब्स को नंबर चार की जिम्मेदारी दी गई है। कप्तान बावुमा मध्यक्रम में खेलते हुए दिखाई देंगे। विकेटकीपर के तौर पर काइल वेरिन को टीम में जगह दी गई है।
कोर्बिन बॉश करेंगे डेब्यू
पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले बॉक्सिंग-डे टेस्ट मैच में कोर्बिन बॉश साउथ अफ्रीका की ओर से टेस्ट क्रिकेट में अपना डेब्यू करते हुए नजर आएंगे। बॉश बल्ले और गेंद दोनों से दमदार प्रदर्शन करने की काबिलियत रखते हैं। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में खेले 34 मैचों में उन्होंने 1295 रन ठोके हैं, जबकि गेंदबाजी में उन्होंने 72 विकेट चटकाए हैं। बॉश ने पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए तीसरे वनडे मैच में अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया था। इस मुकाबले में 30 वर्षीय ऑलराउंडर ने बल्ले से 40 रन की पारी खेली थी और एक विकेट अपने नाम किया था।
पहले टेस्ट में गेंदबाजी की अगुवाई कगिसो रबाडा करते हुए नजर आएंगे। रबाडा का साथ मार्को यानसन और डेन पैटरसन देंगे। वनडे सीरीज में पाकिस्तान के खिलाफ साउथ अफ्रीका के बल्लेबाजों का प्रदर्शन निराशाजनक रहा था। टीम के बॉलर्स भी पूरी सीरीज में कुछ खास प्रभाव नहीं छोड़ सके थे। ऐसे में प्रोटियाज टीम की निगाहें टेस्ट सीरीज का आगाज जीत के साथ करने पर होगी।