जब टीम को हार से बचने के लिए टूटे हुआ हाथ लेकर बल्लेबाजी करने पहुंचा ये खिलाड़ी, विपक्षी भी देख कर हुए दंग
Graeme Smith: क्रिकेट की दुनिया में कई बार खिलाड़ी अपनी टीम को जीत दिलाने के लिए चोट के बाद भी क्रिकेट के मैदान पर उतर आए हैं। कुछ ऐसा कारनामा साउथ अफ्रीका टीम के पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ ने भी किया था। इस दौरान वो जब बल्लेबाजी करने आ रहे थे तो मैदान पर मौजूद सभी दर्शक उनके लिए तालियां बजा रहे थे। ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी भी यह देख कर हैरान रह गए थे। दरअसल, 2009 में साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में मैच हुआ था। इस मैच की पहली पारी में स्मिथ को चोट लग गई थी। उनका हाथ फ्रैक्चर हो गया था। चोट लगने की वजह से वह ड्रेसिंग रूम वापस लौट गए।
मैच बचाने के लिए आए वापस
इस मैच में साउथ अफ्रीका की टीम पहली पारी में 327 रन बनाकर आउट हो गई। स्मिथ चोट की वजह से फील्डिंग करने भी नहीं आए थे। ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका को मैच जीतने के लिए 376 रनों का लक्ष्य दिया था। साउथ अफ्रीका की दूसरी पारी में स्मिथ ओपनिंग करने नहीं आए थे। साउथ अफ्रीका का कोई भी बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सका। एक समय साउथ अफ्रीका की टीम 257 रन पर ही अपने 9 विकेट खो चुकी थी। मैच खत्म होने में अभी 8.2 ओवर अभी और ज्यादा फेंके जाने थे।
SCG MEMORIES 🇿🇦
Who remembers Graeme Smith coming out to bat with a broken hand❓#AUSvSA #BePartOfIt pic.twitter.com/ayRfwqJ7E6
— Proteas Men (@ProteasMenCSA) January 3, 2023
यह भी पढ़ें: शराब की लत में बर्बाद हो गया इन 3 खिलाड़ियों का करियर, एक तो सचिन का रह चुका है दोस्त
इस बात की उम्मीद बेहद कम थी कि स्मिथ बल्लेबाजी करने आएंगे। इसी वजह से ऑस्ट्रेलिया की टीम ने जश्न मानना भी शुरू कर दिया था। लेकिन इसी बीच स्मिथ ने सभी को हैरान करते हुए बल्लेबाजी करने चले आए थे। इस दौरान वो सिर्फ एक ही हाथ से बल्लेबाजी कर रहे थे। स्मिथ ने काफी समय टीम को हार से बचाने की कोशिश की, लेकिन मैच खत्म होने की 10 गेंद पहले वह मिशेल जॉनसन की गेंद पर बोल्ड हो गए। इस दौरान जब वो पवेलियन लौट रहे थे तब सभी दर्शक और खिलाड़ी उनके लिए तालियां बचा रहे थे।
Today's events made me recall 2009 Sydney test. Graeme Smith walked out with a broken arm in the last hour to save the test pic.twitter.com/BqBWKQEQoP
— Prithvi (@Prithvi10_) January 9, 2021
ये भी पढ़ें: वो ‘जंग’..जिसमें पाकिस्तान को मिली बेइज्जती! तोड़ा आमिर सोहेल का घमंड, VIDEO देख कहेंगे जय हिंद!