साउथ अफ्रीका का कप्तान बना ये स्टार खिलाड़ी, एडेन मार्करम की हुई छुट्टी
South Africa vs Pakistan: साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम घरेलू सरजमीं पर पाकिस्तान के खिलाफ टी-20, वनडे और टेस्ट सीरीज खेलेगी। साउथ अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड ने पाकिस्तान के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए टीम का ऐलान कर दिया है। टी-20 सीरीज के लिए एडेन मार्करम को टीम में जगह नहीं मिली है। उनकी जगह पर हेनरिक क्लासेन को टीम की कप्तानी सौंपी गई है। इसके अलावा तबरेज शम्सी की भी टीम में वापसी हुई है।
इन खिलाड़ियों को नई मिली जगह
मार्करम के अलावा मार्को जानसेन, केशव महाराज और कगिसो रबाडा और ट्रिस्टन स्टब्स भी 10 से 14 दिसंबर के बीच पाकिस्तान के खिलाफ होने वाली सीरीज से चूक जाएंगे। वहीं श्रीलंका के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट सीरीज 9 दिसंबर को समाप्त होने वाली है। ये खिलाड़ी श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में हिस्सा ले रहे हैं। ऐसे में इन खिलाड़ियों को टी-20 सीरीज में शामिल नहीं किया जाएगा।
क्लासेन पाकिस्तान के खिलाफ टी-20 सीरीज में साउथ अफ्रीका की कप्तानी करने वाले हैं। वहीं पाकिस्तान ने भी अपने स्क्वाड का ऐलान कर दिया है। पाकिस्तान की कमान मोहम्मद रिजवान संभालेंगे।
Important Heads - Pakistan vs South Africa series:
- Salman Ali Agha has been removed from the vice captaincy.
- Aiden Markram, Marco Jansen, Maharaj, and Kagiso Rabada to miss T20Is.
- Babar Azam is back in all formats.
- Fakhar Zaman dropped.
- 1st T20i on 10th December. pic.twitter.com/VJC3QyLzIX
— Ahmad Haseeb (@iamAhmadhaseeb) December 4, 2024
इन खिलाड़ियों की हुई वापसी
पाकिस्तान के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए मैथ्यू ब्रीट्जके, रयान रिकेल्टन, तबरेज शम्सी की वापसी हुई है। ये खिलाड़ी पाकिस्तान के खिलाफ टी-20 सीरीज में नजर आने वाले हैं।
पाकिस्तान सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका की टी20 टीम
हेनरिक क्लासेन (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, मैथ्यू ब्रीट्जके, डोनोवन फरेरा, रीज़ा हेंड्रिक्स, पैट्रिक क्रुगर, जॉर्ज लिंडे, क्वेना मफाका, डेविड मिलर, एनरिक नॉर्टजे, नकाबा पीटर, रयान रिकेल्टन, तबरेज शम्सी, एंडिले सिमलेन, रासी वैन डेर डुसेन।
साउथ अफ्रीका दौरे के लिए पाकिस्तान की टी-20 टीम: मोहम्मद रिजवान (कप्तान, विकेटकीपर), अबरार अहमद, बाबर आजम, हारिस रऊफ, जहांदाद खान, मोहम्मद अब्बास अफरीदी, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद इरफान खान, ओमैर बिन यूसुफ, सईम अयूब, सलमान अली आगा, शाहीन अफरीदी, सुफियान मोकिम, तैय्यब ताहिर और उस्मान खान (विकेटकीपर)।
यह भी पढ़ें: फैन के आगे टिक नहीं सके क्रिस्टियानो रोनाल्डो, एक ही झटके में हो गया साढ़े 8 करोड़ रुपये का नुकसान