'मैंने भूलने की बहुत कोशिश की लेकिन...', T20 वर्ल्ड कप फाइनल में मिली हार पर भावुक हुए स्टब्स
T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में साउथ अफ्रीका को भारत के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। इस मैच में जीत हासिल करने के बाद भारत ने 2007 के बाद टी20 वर्ल्ड कप जीता था। वहीं, फाइनल मैच में मिली हार से साउथ अफ्रीका के खिलाड़ी अभी भी उबर नहीं पाए हैं। हाल में ही साउथ अफ्रीका के युवा खिलाड़ी ट्रिस्टन स्टब्स ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल मुकाबले को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि वो इस मैच को भूलने की कोशिश कर रहे हैं।
'हम नहीं करना चाहते हैं याद'
इंडिया टुडे को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा, 'टी20 वर्ल्ड कप फाइनल का रिजल्ट ऐसा आया था, जिसे हम देखना नहीं चाहते थे। मैंने उस मैच को भूलाने की कोशिश की है, लेकिन यह आसान नहीं है। हाल में ही एक शख्स ने मुझसे फाइनल मैच को लेकर बात की और मैंने उसे कहा कि अगर आप को बुरा लग रहा है तो आप को बताने की जरूरत नहीं है। हम भी उस मैच को याद नहीं रखना चाहते हैं। '
ये भी पढ़ें: यह सब दीदी के लिए! विनेश के गांव की छोरी ने वर्ल्ड चैंपियनशिप में रचा इतिहास, फाइनल में जापानी पहलवान को किया चित्त
ये भी पढ़ें: रिजवान को क्यों नहीं बनाने दिया गया दोहरा शतक? पाकिस्तान के उप-कप्तान ने बताई वजह
टी20 वर्ल्ड कप में किया था अच्छा प्रदर्शन
साउथ अफ्रीका के युवा खिलाड़ी ट्रिस्टन स्टब्स ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अच्छा प्रदर्शन किया था। उन्होंने 9 मैचों में 165 रन बनाए थे। फाइनल मैच में भी उन्होंने साउथ अफ्रीका को लक्ष्य के करीब पहुंचा दिया था। लेकिन उनके आउट होने के बाद साउथ अफ्रीका की पारी बिखर गई थी। उन्होंने 21 गेंदों पर 31 रन बनाए थे।
एडेन मार्करम ने फाइनल मैच को लेकर कही ये थी ये बात
हाल में ही टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में मिली हार को लेकर एडेन मार्करम ने कहा था, ' मुझे इसे समय देने की जरूरत है। उस समय इस हार को भूल पाना हमारे लिए मुश्किल था। अब हमने खुद को संभाल लिया है। मैं लकी हूं कि मुझे कुछ समय क्रिकेट से दूर रहने का समय मिल गया। इससे मुझे काफी ज्यादा मदद मिली है। हर इंसान का खुद को संभालने का एक तरीका होता है। लेकिन सबसे ज्यादा जरूरी है कि आप उसे सोच कर परेशान न हो।'
ये भी पढ़ें: नीरज चोपड़ा ने तोड़ दिया ओलंपिक का रिकॉर्ड, अब देंगे एक और ‘खुशखबरी’